शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Seema Haider gets a offer to act in a movie by prodcuer Amit Jani
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (11:36 IST)

Seema Haider News: मिला फिल्म का ऑफर जिससे दूर हो सकती है आर्थिक तंगी, सीमा ने कहा सोच कर बताएंगी

Seema haidar
Seema Haider को मिला फिल्म का ऑफर : पाकिस्तान से भारत अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने आई सीमा हैदर लगातार चर्चाओं में है। खबर है कि अब इस कपल को भूखे मरने की नौबत आने वाली है। सचिन के पिता ने कहा कि पुलिस ने उन्हें घर से निकलने से मना किया है। वे रोज काम कर पैसा कमाने लोग हैं। घर में मौजूद राशन और पैसा खत्म हो गया है और ऐसे में उनके सामने गहरा संकट पैदा हो गया है। 
 
ऐसे में उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा और सचिन के आगे एक फिल्म करने का ऑफर रखा है ताकि उनकी मदद भी हो जाए। अमित जानी का 'जानी फायर फॉक्स' नामक फिल्म प्रोडक्शन हाउस है। वे उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या पर फिल्म 'अ टेलर मर्डर स्टोरी' बना रहे हैं जो नवंबर में रिलीज होगी।  
 
सीमा और सचिन को अमित ने फिल्म ऑफर की है। फिल्म में अभिनय करने के बदले में दोनों को अच्छे पैसे भी मिलेंगे। अमित का कहना है कि सचिन और सीमा दाने-दाने को मोहताज है जो एक भारतीय होने के नाते हमारा फर्ज है कि उनकी मदद की जाए।
 
सीमा के घर मैसेज पहुंचाया जा चुका है। सीमा ने कहा है कि वे सोच कर बताएंगी। शायद सीमा को फिल्म में देखने के लिए दर्शक भी उत्सुक होंगे। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड दोस्ती : ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे…..