शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. censor board gives ua certificate to omg 2 akshay kumars character to be changed
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 31 जुलाई 2023 (16:31 IST)

'ओएमजी 2' को मिला यूए सर्टिफिकेट, अक्षय कुमार के किरदार में होंगे बदलाव

'ओएमजी 2' को मिला यूए सर्टिफिकेट, अक्षय कुमार के किरदार में होंगे बदलाव | censor board gives ua certificate to omg 2 akshay kumars character to be changed
OMG 2 gets UA certificate: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' टीजर रिलीज के बाद से ही विवादों में उलझी हुई है। टीजर रिलीज के बाद फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने 'ओएमजी 2' की रिलीज पर रोक लगा दी थी और फ्लिम को वापस रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया था।
 
फिल्म की रिलीज को महज कुछ दिन बचे हैं और सेंसर बोर्ड है फिल्म के सर्टिफिकेट को लेकर कोई निर्णय नहीं कर पा रहा है। इस फिल्म के मेकर्स और सीएफसी के अधिकारियों के बीच मीटिंग्स का दौर जारी है। बीते दिनों खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड में 20 कट्स का सुझाव देते हुए 'ओएमजी 2' को ए सर्टिफिकेट देने की पेशकश की है।
 
वहीं अब खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने 'ओएमजी 2' को यूए सर्टिफिकेट दे दिया है। बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में 20 कट और 15 बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर को लेकर भी बदलाव किया जा सकता है। 
 
फिल्म में पहले अक्षय कुमार को भगवान शिव का अवतार बताया जा रहा था लेकिन अब उन्हें शिव का दूत बताया जा सकता है। बोर्ड की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद अब ये बहुत हद तक संभव है कि फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज हो जाए। 
 
फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन हो सकती है। मेकर्स को सेंसर बोर्ड के निर्देशों का पालन करना होगा, इसकी वजह से फिल्म को रिलीज होने में अभी टाइम लग सकता है। 11 अगस्त को रिलीज होने वाली 'ओएमजी 2' का प्रमोशन विवादों की वजह से मेकर्स अभी तक शुरू नहीं कर पाए हैं।
 
 
बता दें कि 'ओएमजी 2' में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अरुण गोविल भगवान राम के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म अमित राय द्वारा निर्देशित और लिखित है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
महज 12 साल की उम्र में मुमताज ने रखा था फिल्म इंडस्ट्री में कदम