बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Rahul Mahajan Heads For 3rd Divorce Parts Ways With Natalya Ilina
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 31 जुलाई 2023 (11:51 IST)

राहुल महाजन की तीसरी शादी में भी आई दरार, नताल्या इलीना से भी लेंगे तलाक

राहुल महाजन की तीसरी शादी में भी आई दरार, नताल्या इलीना से भी लेंगे तलाक | Rahul Mahajan Heads For 3rd Divorce Parts Ways With Natalya Ilina
Rahul Mahajan Heads For 3rd Divorce: 'बिग बॉस' में हिस्सा लेकर फेमस हुए राहुल महाजन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। राहुल महाजन ने तीन बार शादी रचा चुके हैं। अब खबर आ रही है कि राहुल अपनी तीसरी पत्नी नताल्या इलीना से भी तलाक लेने जा रहे हैं। खबरों के अनुसार चार साल तक शादीशुदा रहने के बाद इस जोड़े ने पिछले साल तलाक के लिए अर्जी दी है।
 
राहुल महाजन ने 43 साल की उम्र में अपने से 18 साल छोटी नताल्या इलीना संग शादी रचाई थी। यह शादी राहुल ने गुपचुप तरीके से नजदीकी लोगों की मौजूदगी में रचाई थी। राहुल ने पहली दो शादियां धूमधाम से की थी। 
 
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राहुल और नता्लया के बीच शुरुआत से ही सबकुछ ठीक नहीं था। हालांकि, उन्होंने अपनी शादी को जितना संभव हो सका, खींचा। पिछले साल वे अलग हो गए और तलाक के लिए अर्जी दी है। दोनों ने पिछले साल कागजी कार्रवाई दायर की थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि तलाक को अंतिम रूप दिया गया है या यह अभी भी चल रहा है।
 
राहुल महाजन ने पहली शादी साल 2006 में श्वेता सिंह से रचाई थी, लेकिन एक साल बाद ही श्वेता ने उन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए 2007 में तलाक की अर्जी दी थी। दोनों का साल 2008 में तलाक हो गया। इसके बाद राहुल ने 2010 में मॉडल डिंपी गांगुली के साथ शादी रचाई थी। राहुल ने डिंपी को एक रियलिटी शो के दौरान शादी के लिए चुना था। 
 
डिंपी ने भी राहुल पर मारपीट का आरोप लगाते हुए साल 2015 में तलाक ले लिया था। दो असफल शादियों के बाद राहुल ने कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या के साथ साल 2018 में शादी रचाई थी, अब उनकी ये शादी भी टूटने के कगार पर है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'ड्रीम गर्ल 2' से अनन्या पांडे की पहली झलक आई सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म