बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kangana Ranaut bashes Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani shares karan johar throwback video
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : सोमवार, 31 जुलाई 2023 (11:08 IST)

कंगना रनौट ने उठाया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस पर सवाल, बोलीं- पैसे देकर कुछ भी बदलवा सकते हैं...

कंगना रनौट ने उठाया 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस पर सवाल, बोलीं- पैसे देकर कुछ भी बदलवा सकते हैं... | Kangana Ranaut bashes Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani shares karan johar throwback video
Kangana Ranaut bashes Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौट अक्सर फिल्ममेकर करण जौहर पर निशाना साधती रहती हैं। वहीं अब कंगना ने करण के निर्देशन में बनी हालिया रिलीज फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर अपना व्यू शेयर किया है। कंगना ने इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
 
कंगना ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पर अपना व्यू बताते हुए पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, दर्शकों को अब और बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने नकली सेट और ऊपर से नकली कपड़ों से भरी खराब फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया है, जो वास्तविक जीवन में भी इस तरह के कपड़े पहनते हैं, उनके दिल्ली जैसे गंदे घर कहां हैं? क्या बकवास है। नब्बे के दशक की अपनी पुरानी फिल्मों की नकल करने के लिए करण जौहर को शर्म आनी चाहिए। 
 
एक्ट्रेस ने लिखा, भारतीय दर्शक परमाणु हथियार की उत्पत्ति और परमाणु विज्ञान को देख रहे और यहां नेपो गैंग का वही सास बहू का रोना पर 3 घंटे लंबी फिल्म बन रही है, लेकिन उन्हें एक डेली सोप बनाने के लिए 250 करोड़ की जरूरत क्यों है। दूसरी बार भी ऐसा ही करने के लिए करण जौहर को शर्म आनी चाहिए। अपने आप को भारतीय सिनेमा का रक्षक कहना और इसे लगातार पीछे ले जाना, पैसे बर्बाद न करें, यह इंडस्ट्री के लिए आसान समय नहीं है। 
 
वहीं कंगना ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में करण जौहर से एक स्टूडेंट सवाल कर रहा है। जिसके जवाब में करण कहेत हैं कि नंबर्स बदले जा सकते हैं। वह पैसे देकर कुछ भी बदलवा सकते है। 
 
इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, करण जौहर जी जो बोल रहे हैं कि मैं पैसे फेंककर कुछ भी करवा सकता हूं। कुछ भी प्रीपरेशन बिल्ड कर सकता हूं। फ्लॉप को हिट, हिट को फ्लॉप, दिन को रात, रात को दिन साबित कर सकता हूं, सिर्फ पैसे फेंककर, क्या आपकों लगता है करण जौहर सभी बोल रहा है? वह पैसे देकर कुछ भी बदलावा सकते हैं, तो इसका मतलब तो यही हुआ कि करण ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के कमाई के आंकड़े भी मैन्युपुलेट किए हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya