गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut targets ranbir kapoor and hrithik roshan without naming
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 30 जुलाई 2023 (17:06 IST)

कंगना रनौट ने साधा दो सुपस्टार्स पर निशान, बोलीं- डेटिंग की भीख मांग रहा था...

कंगना रनौट ने साधा दो सुपस्टार्स पर निशान, बोलीं- डेटिंग की भीख मांग रहा था... | kangana ranaut targets ranbir kapoor and hrithik roshan without naming
Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर बिना नाम लिए कुछ बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधती रहती है। अब कंगना ने एक बार फिर दो सुपरस्टार्स पर निशाना साधा है। कंगना ने रणबीर कपूर और रितिक रोशन का नाम लिए बिना कई बातें कही है।
 
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके बताया कि कैसे एक स्कैम चल रहा है जिसमें लोग अकाउंट हैक करने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंगना ने कुछ लोगों के स्क्रीनशॉट भी अपने इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किए हैं, जिसमें घोटले से जुड़ी बातें लिखी हुई हैं।
 
कंगना ने लिखा, आज सुबह, यह मेरे ध्यान में लाया गया है कि फिल्म माफिया एक रैकेट चला रहा है जो मेरे नाम पर अकाउंट हैक कर रहा है। कंगना ने बिना नाम लिए एक फिल्म पर तंज कसा और कहा कि मेरे पास कुछ भी नहीं है इस व्यक्ति के साथ संबंध रखने के लिए और ऐसे कोई ऑनलाइन मैनेजर नहीं हैं, यह गैंग चंगु मंगू है.. जिनकी फिल्म छुट्टी के दिन भी मणिकर्णिका के पहले दिन तक नहीं पहुंच सकी, जिसे उन सभी ने फ्लॉप घोषित कर दिया। लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले।
 
कंगना ने लिखा कि जिस सुपरस्टार को मैंने डेट किया था। वह मुझसे चैट करने के लिए अलग-अलग नंबरों और अकाउंट्स यूज करता था। उसने मेरे अकाउंट भी हैक कर लिए। मैंने सोचा तलाक के दौर से गुजर रहा है लेकिन बाद में मुझे पता चला उससे इसके अजीब बर्ताव का कोई लेना-देना नहीं था। 
 
इसके बाद कंगना ने रणबीर कपूर का नाम लिए बिना उनपर भी निशाना साधा। एक्ट्रेस ने लिखा, एक वुमनाइजर सुपरस्टार मेरे घर आया, उसने मुझसे उसके साथ डेट करने के लिए रिक्वेस्ट की और मुझे खुश किया, लेकिन वह मुझसे मिलने के लिए गुप्त रूप से मिलता रहा, जब मैंने इस शेडी बर्ताव पर सवाल उठाया, तो उसने कहा कि वह ट्राइलॉजी को पाने के लिए एक पापा की परी को डेट कर रहा था। जिससे वह प्यार नहीं करता था। मुझे यह मंजूर नहीं था और मैंने ऐसी स्थिति के लिए मना कर दिया। 
 
कंगना ने कहा, फिर मुझे लगा कि उसने मेरे सभी डिवाइस हैक कर लिए हैं। उसने यहां तक कि उसकी शादी फर्जी है और उसका बच्चा एक फिल्म प्रमोशन के लिए लगाई गई ट्रिक है। मैं हैरान थी, मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि क्या कोई नैतिक रूप से इतना गिर सकता है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
टीवी शो 'कुछ अनकही सी' में यह दिग्गज सिंगर बिखेरेंगी अपनी आवाज का जादू