मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Fardeen Khan and Natasha madhvani to part ways after 18 years of marriage
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 30 जुलाई 2023 (12:54 IST)

फरदीन खान और नताशा माधवानी के रिश्ते में आई दरार, शादी के 18 साल बाद लेंगे तलाक!

फरदीन खान और नताशा माधवानी के रिश्ते में आई दरार, शादी के 18 साल बाद लेंगे तलाक! | Fardeen Khan and Natasha madhvani to part ways after 18 years of marriage
Fardeen Khan and Natasha madhvani: बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। खबरें आ रही है कि एक्टर की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही हैं। फरदीन जल्द ही अपनी पत्नी नताशा माधवानी से तलाक ले सकते हैं। हालांकि इन खबरों पर कपल ने अभी चुप्पी साध रखी है।
 
'ई-टाइम्स' के मुताबिक, फरदीन खान और उनकी बीवी नताशा माधवानी अपनी शादी को तोड़ने जा रहे हैं। वह अलग होना चाहते हैं। पिछले कुछ समय से फरदीन खान और नताशा अलग-अलग ही रह रहे थे। जहां फरदीन खान अपनी मां के साथ मुंबई में रहते हैं तो नताशा लंदन में रहती हैं।
 
फरदीन खान और नताशा दोनों ही बॉलीवुड फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। नताशा माधवानी, 70-80s के दशक की सुपरहिट हीरोइन मुमताज की बेटी हैं। मुमताज ने मयूर माधवानी से शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने दो बेटियों को जन्म दिया। एक बेटी का नाम तान्या और दूसरी का नताशा है। 
 
फरदीन खान और नताशा ने साल 2005 में शादी रचाई थी। दोनों की ग्रैंड वेडिंग में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी। कपल के दो बच्चे भी है। और बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। कपल के दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा। दोनों का एक बेटी डायनी इजाबेल खान और एक बेटा अजारियस खान है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'लियो' से सामने आया संजय दत्त का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म