सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. zee anmol cinema brought shanivaar ki raat sitaron ke saath
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 29 जुलाई 2023 (17:46 IST)

जी अनमोल सिनेमा लेकर आया 'शनिवार की रात, सितारों के साथ', कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का होगा टेलीकास्ट

जी अनमोल सिनेमा लेकर आया 'शनिवार की रात, सितारों के साथ', कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का होगा टेलीकास्ट | zee anmol cinema brought shanivaar ki raat sitaron ke saath
shanivaar ki raat sitaron ke saath: जी अनमोल सिनेमा चैनल इस सीजन में एक बार फिर अपनी मेगा प्रॉपर्टी 'शनिवार की रात, सितारों के साथ' में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में लेकर आया है, जिन्हें पूरा परिवार मिलकर एंजॉय कर सकता है। इस प्रॉपर्टी में आपके चहेते सितारों की सबसे चहेती ब्लॉकबस्टर फिल्में दिखाई जाएंगी, साथ ही दर्शकों को ऐसी फिल्में देखने का भी मौका मिलेगा जो इस चैनल पर पहले कभी नहीं दिखाई गईं।
 
29 जुलाई को शुरू होगा धर्म और अधर्म का महायुद्ध! आप भी इस बेमिसाल अनुभव के लिए तैयार हो जाइए, जहां यह चैनल आपके लिए ला रहा है फिल्म 'आचार्य', जिसमें पहली बार मेगा स्टार चिरंजीवी और मेगा पावर स्टार राम चरण, यानी रियल लाइफ बाप-बेटे की दमदार जोड़ी नजर आएंगी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह मां जगदंबा के भक्त 'धर्मस्थल' की पावन धरती पर अधर्म का नाश करके शांति कायम करने सीना तानकर सामने आते हैं। 
 
आने वाले हफ्तों में भी ‘शनिवार की रात, सितारों के साथ’ इसी तरह ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बरसात करता रहेगा, जिनमें मास महाराजा रवि तेजा के अभिनय से सजी असली एंटरटेनर फिल्म 'बिग धमाका' भी शामिल होगी। इसके साथ ही धमाकेदार एक्शन, ड्रामा और रोमांस की कशिश लेकर आएंगे टाइगर श्रॉफ, जो फिल्म 'हीरोपंती 2' में अपराध की काली दुनिया से जंग लड़ते नजर आएंगे। 
 
इसके बाद कार्तिकेय 2 में होगा रहस्य और रोमांच का एक अद्भुत संसार, जो भगवान श्री कृष्ण की विराट महिमा से प्रेरित है। इसी तरह 'बिंबिसारा' एक ऐसी फिल्म है, जिसमें समय में यात्रा करने वाले एक शक्तिशाली और पराक्रमी राजा की महान कहानी है। और फिर आएगी अल्टीमेट पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'थैंक गॉड', जिसमें होंगे आपके चहेते सुपरस्टार अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा।
 
इस कड़ी में चैनल की तरफ से अपने दर्शकों के लिए 'प्रीमियर देखो, टॉक टाइम जीतो' नाम का एक अनोखा कान्टेस्ट भी चलाया जा रहा है, जिसमें हर हफ्ते 100 भाग्यशाली प्रतिभागियों को टॉक टाइम जीतने का मौका मिलेगा! उन्हें सिर्फ स्क्रीन पर दिखाए जाने वाले सवाल का जवाब देना है और अपने जवाब के मुताबिक दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल करना है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'राम तेरी गंगा मैली' में सफेद साड़ी पहन सनसनी मचाने वालीं मंदाकिनी इन दिनों कर रहीं यह काम