गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. chunky pandey was seen flirting with pooja Dream Girl 2 trailer date out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 29 जुलाई 2023 (15:47 IST)

अनन्या पांडे के पापा ने किया पूजा संग फ्लर्ट, मजेदार अंदाज में हुई 'ड्रीम गर्ल 2' के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा

अनन्या पांडे के पापा ने किया पूजा संग फ्लर्ट, मजेदार अंदाज में हुई 'ड्रीम गर्ल 2' के ट्रेलर रिलीज डेट की घोषणा | chunky pandey was seen flirting with pooja Dream Girl 2 trailer date out
Dream Girl 2 trailer date out: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा जोरों पर है। फिल्म से आयुष्मान खुराना का पूजा का बहुप्रतिक्षित लुक फैंस को एक शानदार ट्रीट दे चुका है। अब मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। फिल्म की एक्ट्रेस अनन्या पांडे और चंकी पांडे ने मिलकर एक मजेदार वीडियो के साथ इस बात का एलान किया है जो आपको खूब हंसाएगा।
 
मेकर्स द्वारा हाल ही में जारी की गई इस मजेदार क्लिप में, चंकी पांडे, जो अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं, पूजा के चक्कर में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान पूजा से बात करते हुए उनके चेहरे की चमक और दिल की धड़कन दोनों बढ़ जाती है। 
 
वहीं, वीडियो में अनन्या, पूजा की तरह ज्यादा स्क्रीन टाइम न दिए जाने पर अपनी निराशा जाहिर करती है। अनन्या इस पर रिएक्ट करते हुए अपने पापा से फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, बालाजी टेलीफिल्म्स को तुरंत फोन करने के लिए कहती दिखती हैं। ये सिचुएशन तब और भी मज़ेदार हो जाती है जब पूजा कॉल उठाती है, और बातचीत एक मजेदार मोड़ लेती है जब पूजा चंकी को चिढ़ाते हुए कहती है, 'कैसे हो मेरे चंकी?' जिस पर वह जवाब देते हैं, 'यंग, हैंडसम और वीकेंड पर फ्री।'
 
वीडियो में दोनों के बीच एक अलग ही चिंगारी नजर आती हैं, थोड़ी छेड़-छाड़ होती है, और चंकी का फर्ल्ट करने का तरीका लोगों को हंसने पर मजबूर करता है। इस शरारती हंसी के बीच, पूजा अनन्या की टांग खींचने से खुद को नहीं रोक सकी और कहती नजर आई, "चंक्स, अनन्या को बुरा तो नहीं लगा ना। उसके सीन मुझसे थोड़े कम हैं।
 
एक जोशीले म्यूजिक पर सेट यह वीडियो मजेदार अनुभव का वादा करता है। और सबसे अच्छी बात यह है कि फिल्म की पहली झलक के लिए अब और इंतजार नही करना होगा। क्योंकि अनन्या और चंकी ने वीडियो में घोषणा की है कि 'ड्रीम गर्ल 2' का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज़ होने के लिए तैयार है। 
 
इस वीडियो के साथ यकीनन अनन्या ने लोगों का पूरा पूरा ध्यान खींचा है और कॉमेडी का एक नया लेवल लेकर आई। इस पिता-बेटी की जोड़ी के बीच की केमिस्ट्री बहुत मस्त है। मजाकिया नोक-झोंक और गुदगुदाने वाले ह्यूमर के जबरदस्त मिश्रण के साथ, चंकी पांडे और अनन्या की कॉमिक टाइमिंग आपको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी।
 
मेकर्स द्वारा जारी की गई इस लेटेस्ट वीडियो ने पहले से ही फिल्म के लिए प्रत्याशा बढ़ा दी है, और दर्शक अपना उत्साह नहीं रोक पा रहे हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' एक मजेदार  और एंटरटेनिंग सिनेमाई अनुभव देने का वादा करते हुए 25 अगस्त 2023 को दर्शकों को दीवाना करने के लिए तैयार है। ये एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और प्रतिभाशाली राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
वरुण कपूर-जाह्नवी कपूर की 'बवाल' को लेकर मचा हंगामा, इजराइली दूतावास ने जताई नाराजगी