वरुण कपूर-जाह्नवी कपूर की 'बवाल' को लेकर मचा हंगामा, इजराइली दूतावास ने जताई नाराजगी
film bawaal controversy: बॉलीवुड एक्टर वरुर धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'बवाल' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म को लेकर बवाल मचा हुआ है। फिल्म में दिखाए गए कुछ सीन्स और डायलॉग्स ने लोगों को आहत किया है। अब इजराइल एंबेसी ने भी फिल्म 'बवाल' के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
भारत में इजराइली दूतावास ने फिल्म में रोमांटिक-कॉमेडी की आड़ में हिटलर के यहूदी नरसंहार के रेफरेंस पर नाराजगी जताई है। दूतावास का कहना है कि फिल्म में यहूदियों के होलोकॉस्ट (नरसंहार) को गलत तरीके से दिखाया गया है। ऐसा करने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
The Israeli embassy is disturbed by the trivialization of the significance of the Holocaust in the recent movie 'Bawaal'.
There was a poor choice in the utilization of some terminology in the movie, and though we assume no malice was intended, we urge everyone who may not be…
इजराइली दूतावास ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कहा, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बवाल में होलोकॉस्ट जैसे सब्जेक्ट को बेहद हल्के और मामूली तौर पर दिखाया गया है। फिल्म में जिस तरीके से यहूदी नरसंहार के रेफरेंस को यूज किया गया है उससे इसकी गंभीरता नहीं समझ में आती।
उन्होंने कहा कि हम ये समझते हैं कि फिल्म का उद्देश्य किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था, फिर भी हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप यहूदी नरसंहार के भयावह सच को जानें और इसकी गंभीरता को समझें। इजराइली दूतावास लगातार इस दिशा में काम कर रहा है। हम वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान यहूदियों पर हुए अत्याचार को उजागर करने के लिए एजुकेशनल मटेरियल भी पब्लिश कर हैं।
बता दें कि 'बवाल' हाई स्कूल के इतिहास के टीचर अजय दीक्षित (वरुण धवन) और उनकी पत्नी निशा (जाह्नवी कपूर) की कहानी है। वे यूरोप दौरे पर जाते हैं, जहां वे ऐनी फ्रैंक के घर सहित विश्व युद्ध 2 के वक्त की सभी जगहों का दौरा करते हैं। फिल्म में हिटलर और होलोकॉस्ट के कॉन्टेक्स्ट को जाह्न्वी-वरुण के रिलेशनशिप और उनके मन में चल रही उथल-पुथल को समझाने के लिए यूज किया गया है।