गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. choreographer bosco martis shares fun video from pulkit samrats fukrey 3
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 29 जुलाई 2023 (12:57 IST)

बॉस्को-मार्टिस ने शेयर किया 'फुकरे 3' का बीटीएस वीडियो, झूमते नजर आए फिल्म के लीड एक्टर्स

बॉस्को-मार्टिस ने शेयर किया 'फुकरे 3' का बीटीएस वीडियो, झूमते नजर आए फिल्म के लीड एक्टर्स | choreographer bosco martis shares fun video from pulkit samrats fukrey 3
Fukrey 3 BTS Video: एक्सेल एंटरटेनमेंट की पसंदीदा फ्रेंचाइजी 'फुकरे' का बहुप्रतीक्षित तीसरा इन्सटॉलमेंट दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रहा है। एक स्पेशल यूनिट में रिलीज की तारीख पहले ही घोषित होने के साथ, 'फुकरे 3' को लेकर उत्सुकता नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है।
 
ऐसे में फुकरे 3 को लेकर उत्साह को और बढ़ाने के लिए, जानेमाने कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने एक रोमांचक वीडियो रिलीज किया है। कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने अपने सोशल मीडिया पर पर्दे के पीछे का एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में टैलेंटेड एक्टर्स पुलकित सम्राट, मनजोत सिंह और वरुण शर्मा के साथ-साथ बाकी शानदार डांस क्रू भी शामिल है, जो एक आने वाले गाने की तैयारी कर रहे हैं। अपने पोस्ट में, बॉस्को मार्टिस ने ऊर्जा से भरे और जबरदस्त रिहर्सल की एक झलक देकर प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है।
 
कोरियोग्राफर बॉस्को के इस वीडियो ने पुष्टि की है कि फुकरे 3 में एक जबरदस्त डांस नंबर आ रहा है। इसके अलावा, फुकरे की 10वीं सालगिराह पर तीसरे इंस्टॉलमेंट की रिलीज की तारीख की घोषणा की गई है। इस तरह से फुकरे 31 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन प्रदर्शन रहा फीका