रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anup jalota birthday singer controversial marriage and love life
Last Updated : सोमवार, 29 जुलाई 2024 (10:42 IST)

3 शादियां कर चुके अनूप जलोटा ने 37 साल छोटी जसलीन संग इश्क लड़ाकर मचा दिया था तहलका

anup jalota birthday singer controversial marriage and love life - anup jalota birthday singer controversial marriage and love life
anup jalota birthday: मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा 29 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके लोकप्रिय भजनों में 'ऐसी लगी लगन', 'मैं नहीं माखन खायो', 'रंग दे चुनरिया' जैसे गीत शामिल हैं। अनूप जलोटा ने गाने के अलावा टेलीविजन प्रजेंटर के रूप में भी कुछ समय के लिए काम किया है। उन्हें 2012 में कला- शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
 
अनूप जलोटा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी विवादों में रहे हैं। 'बिग बॉस 12' में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे अनूप जलोटा ने यह कह कर सनसनी फैला दी थी कि वे अपने से 37 वर्ष छोटी जसलीन मथारू के साथ रिलेशनशिप में हैं। अनूप ने जसलीन के साथ ही बिग बॉस के घर में एंट्री की थी। 
 
ऑल इंडिया रेडियो पर कोरस सिंगर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले अनूप ने भजन गाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की और उनके गाए कई भजन हिट रहे। वे स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'धर्म और हम' के प्रजेंटर भी रहे। अनूप की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चित रही और उन्होंने तीन बार शादियां की। 
 
अनूप ने पहली शादी सोनाली शेठ नामक गुजराती लड़की से की। उनका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। अनूप से सोनाली गाना सीखने आती थी। दोनों ने 'अनूप एंड सोनाली जलोटा' नाम से खूब कॉन्सर्ट किए, लेकिन बाद में अलग हो गए। 
 
अनूप ने दूसरी शादी बीना भाटिया नामक महिला से की थी। यह एक अरैंज मैरिज थी। लेकिन यह शादी ज्यादा टिकी नहीं और उनमें तलाक हो गया। 
 
इसके बाद मेधा गुजराल से अनूप ने अपना तीसरा विवाह रचाया। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल की मेधा भतीजी थी। मेधा फिल्म निर्देशक शेखर कपूर की पहली पत्नी थी। 1996 में मेधा और अनूप के बेटे आर्यमन का जन्म हुआ। 25 नवम्बर 2014 को न्यूयॉर्क में लीवर फेल हो जाने के कारण मेधा की मृत्यु हो गई थी।
 
इसके बाद अनूप ने 'बिग बिग 12' में जसलीन मथारू के साथ एंट्री की। तब जसलीन जहां 28 साल की थी तो वहीं अनूप जलोटा 65 पार कर चुके थे। अनूप जलोटा संग रिलेशनशिप की खबरों की वजह से जसलीन को जबरदस्त लोकप्रियता मिली। लेकिन बिग बॉस से बाहर आते ही अनूप ने खुलासा किया कि जसलीन सिर्फ उनकी स्टूडेंट हैं। 
ये भी पढ़ें
कभी बस कंडक्टर की नौकरी करते थे जॉनी वॉकर, कॉमिक अभिनय से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध