रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. tripti dimri wants to work in hollywood
Last Modified: रविवार, 28 जुलाई 2024 (15:20 IST)

एनिमल और बैड न्यूज की सफलता के बाद अब हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं तृप्ति डिमरी

tripti dimri wants to work in hollywood - tripti dimri wants to work in hollywood
Tripti Dimri : फिल्म 'एनिमल' में भाभी 2 का किरदार निभाकर तृप्ति डिमरी ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। इस फिल्म में तृप्ति ने रणबीर कपूर संग जमकर इंटीमेट सीन दिए थे। तृप्ति को 'नेशनल क्रश' का टैग भी मिला। फिल्म की सफलता के बाद तृप्ति के पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। 
 
तृप्ति डिमरी हाल ही में विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ फिल्म 'बैड न्यूज' में नजर आई हैं। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। वहीं अब तृप्ति डिमरी ने हॉलीवुड फिल्मों में जाने की इच्छा जताई है।
 
चर्चा है कि तृप्ति पश्चिमी फिल्म उद्योगों में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए एक एजेंट की तलाश कर रही हैं और वह किसी फिल्म में एक छोटा सा हिस्सा लेने के लिए भी तैयार हैं, जो उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
 
वैरायटी को दिए इंटरव्यू तृप्ति डिमरी ने कहा, यदि मुझे कहीं एक छोटा सा किरदार भी मिल जाता है तो मुझे लगेगा कि यह वाकई मददगार होगा, क्योंकि मुझे हॉलीवुड के अभिनेताओं के काम करने का तरीका बहुत पसंद है।
 
तृप्ति ने कहा, प्रियंका चोपड़ा मेरी हमेशा से ही इंस्पीरेशन रही हैं। जो उन्होंने ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाई है। बिल्कुल वैसे ही मैं हॉलीवुड की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहती हूं। वो काफी कॉन्फिडेंट नजर आती हैं, जिस तरह से उन्होंने अपनी राह बनाई है। 
 
तृप्ति ‍डिमरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो अब वह 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके पास विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और धड़क 2 भी है। 
ये भी पढ़ें
श्वेता तिवारी ने बाथरूम से शेयर की हॉट तस्वीरें, बाथरोब पहनकर दिए सिजलिंग अंदाज में पोज