शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tusshar Kapoors web series dus june kii raat will stream on Jio Cinema on 4 august
Last Modified: रविवार, 28 जुलाई 2024 (14:36 IST)

तुषार कपूर की वेब सीरीज दस जून की रात इस दिन जियो सिनेमा पर होगी स्ट्रीम

Tusshar Kapoors web series dus june kii raat will stream on Jio Cinema on 4 august - Tusshar Kapoors web series dus june kii raat will stream on Jio Cinema on 4 august
Dus June Kii Raat: बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर और प्रियंका चाहर चौधरी जल्द ही कॉमेडी थ्रिलर सीरीज 'दस जून की रात' में नजर आने वाले हैं। रानीगंज शहर पर आधारित, यह सीरीज हंसी और कॉमेडी पेश करने का वादा करती है। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है। 
 
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इस सीरीज में तुषार कपूर का किरदार भाग्येश के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे लोग पनौती भी समझते हैं, क्योंकि जब वह पैदा हुए तो थिएटर बंद हो गया और स्कूल गए तो छत गिर गई। वहीं, अब पनौती का एकमात्र सपना अपने थिएटर को फिर से खोलना और अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना है।
 
वेब सीरीज दस जून की रात ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर 4 अगस्त को स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज को तबरेज खान ने निर्देशित किया है। इसे सचिन मोहिते ने जसवंद एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले निर्मित किया गया है। एकता कपूर इसकी सह-निर्माता हैं।
 
ये भी पढ़ें
एनिमल और बैड न्यूज की सफलता के बाद अब हॉलीवुड में काम करना चाहती हैं तृप्ति डिमरी