बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. natasa stankovic post on parenting after divorce with hardik pandya
Last Modified: शनिवार, 27 जुलाई 2024 (17:47 IST)

हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक का पेरेंटिंग को लेकर पोस्ट, बोली- दुनिया बहुत कठिन जगह...

natasa stankovic post on parenting after divorce with hardik pandya - natasa stankovic post on parenting after divorce with hardik pandya
Natasa Stankovic post: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या तलाक के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं। नताशा बीते दिनों तलका की घोषणा करने के बाद अपने बेटे अगस्त्य संग सर्बिया चली गई हैं। खबरों की माने तो नताशा और हार्दिक के बीच काफी समय से अनबन चल रही थीं।
 
नताशा अपने होमटाउन सर्बिया में बेटे संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव बनी हुई हैं। तलाक के बाद नताशा ने पेरेंटिंग को लेकर भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बच्चों पर सख्त नहीं होने की बात की है।
 
नताश ने इंस्टा स्टोरी पर अंजलि जगतिआनी के पोस्ट को री-शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है, अपने बच्चों पर सख्त मत बनो क्योंकि दुनिया बहुत कठिन जगह है। यह सच्चा प्यार नहीं है। यह बेकार किस्मत है। फैक्ट यह है कि जब वह आपके लिए पैदा होते हैं तो आप उनकी दुनिया होते हैं। और वह आपके प्यार करने के लिए होते हैं।
 
बता दें कि नताशा और हार्दिक भले ही अब अलग हो गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों अब भी एक दूसरे को फॉलो करते हैं। हाल ही में नताश ने बेटे अगस्त्य की कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसपर हार्दिक ने हार्ट इमोजी पोस्ट करके रिएक्ट किया था। 
 
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में कोरोना के दौरान इंटीमेट वेडिंग की थी। कुछ समय बाद हार्दिक और नताशा एक बेटे अगस्त्य के माता-पिता बने थे। इसके बाद दोनों ने साल 2023 में हिन्दू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से ग्रैंड वेडिंग की थी।  
ये भी पढ़ें
जब गौरी से शादी रचाने के लिए शाहरुख खान ने बदला अपना नाम, बने थे जीतेंद्र कुमार तुल्ली