साड़ी पहन सिगरेट के छल्ले उड़ाएंगी श्वेता तिवारी, करण जौहर की वेब सीरीज में बनेंगी डॉन
Shweta Tiwari upcoming project: श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। श्वेता को एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर लोकप्रियता मिली थी। वह कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। टीवी के अलावा श्वेता वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
वहीं अब श्वेता तिवारी धर्मा प्रोडक्शन की एक वेब सीरीज में दमदार रोल में नजर आने वाली हैं। इस बात की पुष्टि खुद श्वेता तिवारी ने की है। इस सीरीज में श्वेता का एकदम अलग अंदाज देखने को मिलने वाला है।
न्यूज 18 संग बातचीत में श्वेता तिवारी ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा, धर्मा प्रोडक्शंस की आने वाली वेब सीरीज में काम कर रही हूं। उसमें मैं एक डॉन जैसा किरदार निभा रही हूं जो साड़ी पहनती है और सिगरेट पीती हैं। यह एक चुनौतीपूर्ण रोल है और इसलिए मैंने यह रोल करने का फैसला किया।
एक्ट्रेस ने कहा, मैंने हमेशा अपने आप से कहा है - 'वो करो जो तुम्हें पसंद है', मैं टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा रही हूं, लेकिन जब मैं बाहर निकल रही हूं और किसी और चीज में कदम रख रही हूं, तो अगर मुझे किसी निर्देशक या एक्टर के साथ काम करना है तो मुझे छोटे रोल भी स्वीकार करने होंगे।
बता दें कि 43 साल की श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरों से अक्सर इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। श्वेता जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में भी नजर आने वाली हैं।