शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rishab shetty starrer kantara chapter 1 shooting wrap soon film release in 2025 summer
Last Modified: शनिवार, 27 जुलाई 2024 (13:03 IST)

ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म!

rishab shetty starrer kantara chapter 1 shooting wrap soon film release in 2025 summer - rishab shetty starrer kantara chapter 1 shooting wrap soon film release in 2025 summer
Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की 'कांतारा' की शानदार सफलता के बाद दर्शक अब 'कांतारा चैप्टर 1' के लिए बेहद उत्साहित हैं। साल 2022 में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी स्टारर 'कांतारा' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में एक्टिंग के अलावा निर्देशन और स्क्रिप्ट की जिम्मेदारी भी ऋषभ ने ही संभाली थी।
 
वहीं क्अब इसका दूसरा पार्ट सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वल होने वाला है। ऐसे में प्रीक्वल के बढ़ते क्रेज के बीच, फैंस के लिए एक एक्साइटिंग अपडेट सामने आई है। 'कांतारा : चैप्टर 1' की शूटिंग 2023 में शुरू हुई थी। जिसका प्रोडक्शन अब पूरा हो चुका है और फिल्म 2025 की गर्मियों में रिलीज होने वाली है।
 
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की इनडोर शूटिंग बची है, जिसमें करीब 15 से 20 दिन का काम बाकी है। फिल्म जल्द ही पूरी हो जाएगी, हालांकि, पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है। 'कांतारा चैप्टर 1', कांतारा से कहीं ज़्यादा बड़ी है, जिसमें कहानी में प्रीक्वल और पौराणिक तत्व शामिल किए गए हैं।
 
रिपोर्ट के आखिर में कहा गया है, यह एक बड़े बजट की फिल्म है जिसमें इंप्रेस करने वाले विजुअल्स हैं और मेकर्स VFX को बेहतर बनाने में बहुत समय लगा रहे हैं। जबकि ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है। टीम पोस्ट-प्रोडक्शन और विजुअल इफेक्ट्स में किसी तरह की कमी नहीं कर रही है।
 
'कांतारा चैप्टर 1' को 2025 की गर्मियों में रिलीज़ किया जाना है, और फिल्म की एसेट्स को अक्टूबर 2024 में रिलीज़ करना शुरू कर दिया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
ड्रग्स केस में ममता कुलकर्णी को राहत, हाईकोर्ट ने सबूतों के अभाव में दी क्लीनचिट