सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Goli aka Kush Shah quits Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah After 16 Year
Last Modified: शनिवार, 27 जुलाई 2024 (10:45 IST)

एक और कलाकार ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा अलविदा, 16 साल से निभा रहा था यह किरदार

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 16 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। हालांकि इतने सालों में कई पुराने कलाकार इस शो को अलविदा कह चुके हैं और उनकी जगह नए कलाकार की एंट्री भी हुई है। 
 
वहीं अब शो की शुरुआत से गोली का किरदार निभाने वाले एक्टर कुश शाह ने भी अब शो को अलविदा कह दिया है। कुश ने खुद वीडियो में अपनी पूरी जर्नी दिखाई और बताया कि अब वह शो से विदा ले रहे हैं। वहीं शो में उनकी जगह नए गोली की एंट्री भी हो गई है। 
 
वीडियो में कुश शाह कह रहे हैं, नमस्ते दर्शकों और हमसे प्यार करने वाले छोटे-छोटे बच्चों। मैं आपका गोली (गुलाब कुमार) आपको तहेदिल से प्रणम करता हूं। जब यह शो शुरू हुआ था, जब आपकी और मेरी पहली मुलाकत हुई। तब मैं बहुत छोटा था। आपने तबसे लेकर अब तक मुझे बहुत प्यार दिया है।
जितना प्यार आपने मुझे दिया है, उतना ही प्यार इस गोकुलधाम परिवार ने मुझे दिया है। यहां पर मेरी खूब सारी यादें बनी। मैंने बहुत एन्जॉय किया। मेरा बचपन यहां पर बीता और सबसे जरूरी जब एक पौधा पेड़ बनता है तो मैं भी यहां बड़ा हुआ।  
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान हाउस फायरिंग केस : लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी