गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Siddharth Anand next big budgeted actioner to be led by two actors shoot to commence in 2025
Last Updated : बुधवार, 24 जुलाई 2024 (18:17 IST)

पठान, वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में होंगे दो एक्शन हीरो

इस बिग बजट एक्शन फिल्म की शूटिंग रिपोर्ट अनुसार 2025 में होगी शुरू

पठान, वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में होंगे दो एक्शन हीरो - Siddharth Anand next big budgeted actioner to be led by two actors shoot to commence in 2025
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को एक्शन फिल्में बनाने में महारत हासिल है और उनकी 'वॉर', 'पठान' और हाल ही में रिलीज हुई 'फाइटर' जैसी फिल्में इसका सबूत हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए मशहूर सिद्धार्थ, अब अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। 
 
कहा जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म एक बिग बजट एक्शन फिल्म है, जो उनकी 9वीं डायरेक्टोरियल फिल्म होगी। एक सूत्र के अनुसार, आनंद ने रिसर्च वर्क के बाद स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है और 2025 में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। 
 
मेगा-बजट फिल्म में कथित तौर पर दो एक्शन हीरो होंगे और इस खबर ने निश्चित रूप से दर्शकों को उत्सुक और उत्साहित कर दिया है।
 
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्ममेकर का लक्ष्य भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स को एक साथ लाना है। सूत्र के हवाले से कहा गया, "यह एक्शन का एक नया जॉनर है, और फ़िल्म का एग्जीक्यूशन स्पेक्टेकल सिनेमा देखने वाले दर्शकों को सरप्राइज कर देगा। यह जॉनर की नवीनता है, जिसके कारण उन्हें रिसर्च करने और स्क्रिप्ट को पूरा करने में समय लगा।"
 
ऐसी भी अफवाह है कि आनंद 'किंग' का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन होंगे।
 
यह भी कहा जा रहा है कि वे एक फीमेल लेड एक्शन फिल्म डेवेलोप कर रहे हैं, जो अब कास्टिंग स्टेज में है। अफवाहें बताती हैं कि आनंद 'पठान' और 'फाइटर' के सीक्वल पर भी काम कर सकते हैं। ऐसी संभावना भी है कि फिल्ममेकर जल्द ही 'टाइगर वर्सेज पठान' फिल्म शुरू कर सकते हैं। 
 
इस प्रभावशाली लाइन-अप को देखते हुए, यह साफ है कि आनंद एक्शन-पैक्ड ब्लॉकबस्टर की अपनी सीरीज़ जारी रखने के लिए तैयार हैं। 
 
पठान के डायरेक्टर ने प्रोड्यूसर ममता आनंद के साथ मिलकर अपने बैनर मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के लिए 7 फिल्मों की एक लिस्ट तैयार की है, जो प्रोडक्शन के विभिन्न स्टेजेज में हैं।
ये भी पढ़ें
डेडपूल और वूल्वरिन के लिए तैयार हो जाइए: इनकी यात्रा को समझने के लिए देखें ये पांच महत्वपूर्ण फिल्में