• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sanjay dutt shares his first look poster from film double ismart
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 29 जुलाई 2023 (14:18 IST)

बर्थडे पर संजय दत्त ने फैंस को दिया तोहफा, 'डबल आईस्मार्ट' से फर्स्ट लुक किया शेयर

बर्थडे पर संजय दत्त ने फैंस को दिया तोहफा, 'डबल आईस्मार्ट' से फर्स्ट लुक किया शेयर | sanjay dutt shares his first look poster from film double ismart
sanjay dutt first look from double ismart: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 29 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। इस खास दिन पर संजय दत्त ने अपने फैंस को एक गिफ्ट दिया है। संजय दत्त ने फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इस पैन इंडिया फिल्म में संजय दत्त बिग बुल की भूमिका निभा रहे हैं।
 
फर्स्ट लुक पोस्टर में संजय दत्त बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। ब्लैक सूट पहने संजय दत्त सिगार पीते दिख रहे हैं। संजय दत्त फंकी हेयरस्टाइल, दाढ़ी और अंगूठियां, एक शानदार घड़ी पहने दिख रहे हैं। पोस्टर में वह बंदूक की नोकों से घिरे बैकग्राउंड में सिगार पीते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, 'शानदार निर्देशक पुरी जगन्नाथ जी और उस्ताद राम पोथिनेनी के साथ काम करना बहुत गर्व की बात है। इस साई-फाई एंटरटेनर फिल्म में बिगबुल के रूप में नजर आना मेरे लिए खुशी की बात है। प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करते हुए बहुत उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। 
 
संजय दत्त के साथ 'डबल आईस्मार्ट' में राम पोथिनेनी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म मे संजय दत्त विलेन की भूमिका के साथ दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साउथ मूवी आईस्मार्ट शंकर का अगला पार्ट है। पुरी जगन्नाध पहले पार्ट के बाद सीक्वल का भी निर्देशन कर रहे हैं। 
 
'डबल आईस्मार्ट' अगले साल 8 मार्च, 2024 को महा शिवरात्रि के मौके पर तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल फिलहाल मुंबई में चल रहा है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'गाली से ताली तक', सुष्मिता सेन की 'ताली' का धमाकेदार टीजर रिलीज