दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं नोरा फतेही, जानिए क्या है मामला
nora fatehi reaches patiala house court: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ने के बाद से ही मुश्किलों का सामना कर रही हैं। नोरा से ईडी की टीम कई बार पूछताछ कर चुकी हैं। वहीं अब नोरा सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं।
सुकेश संग नाम जुड़ने के बाद नोरा ने जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। नोरा का कहना था कि इस केस में जबरन उनका नाम इस्तेमाल किया गया है। सुकेश से उनका कोई सीधा संपर्क नहीं था। मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी रेप्यूटेशन को ठेस पहुंची है। नोरा ने जैकलीन पर खुद के खिलाफ अपमानजक और झूठे कॉमेंट्स का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया था।
अब इस मामले में नोरा ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवायरा है। एक्ट्रेस ने आईपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवाई। नोरा का कहना है कि इस केस में उनका नाम जुड़ने के बाद से न्हें काम के ऑफर आना कम हो गए है।
नोरा इस दौरान ब्लैक आउटफिट में नजर आईं। उनके साथ कुछ और लोग भी दिखे। नोरा पर सुकेश चंद्रशेखर से महंगे तोहफे लेने का आरोप लगा था। ईडी द्वारा की गई पूछताछ में नोरा ने खुलासा किया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने उनके जीजा बॉबी को लगभग 65 लाख रुपए की कार गिफ्ट की थी।
सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते हुए ईडी कहा था कि जैकलिन फर्नांडीस और नोरा फतेही ने सुकेश से कई महंगे तोहफे लिए हैं। साथ ही ईडी ने कहा था कि दिसंबर 2020 में नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर से बीएमडब्ल्यू कार उपहार में ली थी, जो महबूब खान के नाम से रजिस्टर थी।
बता दें कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है और वह फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद है। सुकेश बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को महंगे तोहफे और लग्जरी सामान दिया करता था। सुकेश पर आरोप है कि उसने कई लोगों के साथ ठगी की है।