बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kartik aaryan first look poster out from film chandu champion
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : बुधवार, 2 अगस्त 2023 (12:16 IST)

'चंदू चैंपियन' से सामने आया कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

kartik aryan new movie
Chandu Champion First Look: कार्तिक आर्यन बैक टू बैक हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दे रहे है। कार्तिक जल्द ही फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं। फिल्म का प्रोडक्शन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है। फिल्म 'चंदू चैंपियन' की कहानी एक खिलाड़ी की असाधारण असल जीवन की कहानी है, जिसमें उसकी कभी हार न मानने की भावना को दर्शया गया हैं।
 
फिल्म 'चंदू चैंपियन' से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक रिलीज भी रिलीज हो गया है। फिल्म के पोस्टर में कार्तिक छोटे बाल और भारत का ब्लेजर पहने नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनके चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी दिख रहे है। 
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिन ने कैप्शन में लिखा, जब आपके सीने पर इंडिया लिखा होता है, तो एक अलग एहसास होता है, एक रियल हीरो का किरदार निभाने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। एक आदमी जो हार मानने से इंकार कर देता है चंदू चैंपियन। 
 
फिल्म 'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में कार्तिक चंदू का किरदार निभाएंगे। यह 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'गदर 2' में आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे गौरव चोपड़ा