मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Deol, R Balki, Amitabh Bachchan, Insaniyat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (15:24 IST)

सनी देओल और अमिताभ बच्चन साथ करेंगे फिल्म

सनी देओल और अमिताभ बच्चन साथ करेंगे फिल्म - Sunny Deol, R Balki, Amitabh Bachchan, Insaniyat
सनी देओल और अमिताभ बच्चन का लंबा करियर रहा है। साथ में दोनों 'इंसानियत' फिल्म में दिखाई दिए थे। उसमें भी अमिताभ बच्चन का रोल छोटा था। अब सनी और अमिताभ एक ही फिल्म साथ करने जा रहे हैं। 
 
जैसा कि आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले फिल्म निर्माता-निर्देशक आर बाल्की ने एक थ्रिलर फिल्म अनाउंस की थी। इसमें सनी देओल, पूजा भट्ट, दुलकर सलमान जैसे कलाकार हैं। 
 
बाल्की का कहना है कि सनी को उन्होंने फिल्म में इस तरह का रोल दिया है जैसा कि उन्होंने अपने करियर में अब तक नहीं निभाया है। उनके फैंस सनी को इस अंदाज में देख चौंक जाएंगे। 
 
अब इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी होंगे। बाल्की ने अमिताभ को लेकर कई फिल्में बनाई हैं और दोनों के बीच बेहतरीन संबंध है। बाल्की का कहना है कि अमिताभ भी इस फिल्म में होंगे, भले ही रोल लंबा न हो। 
 
क्या अमिताभ और सनी के साथ में सीन होंगे? इसके लिए फिल्म का इंतजार करना होगा, लेकिन दर्शक इन दोनों कलाकारों को साथ देखना चाहेंगे। 
ये भी पढ़ें
ULLU की नई वेबसीरिज नमकीन : हुस्न के दोराहे पर खड़ी हुई जवानी और बॉबी भाभी