बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shilpa Shetty, Raj Kundra, Super Dancer Chapter 4, Bigg Boss, Shamita Shetty
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (13:13 IST)

शिल्पा शेट्टी सदमे से निकली बाहर, शुरू की शो की शूटिंग

शिल्पा शेट्टी सदमे से निकली बाहर, शुरू की शो की शूटिंग - Shilpa Shetty, Raj Kundra, Super Dancer Chapter 4, Bigg Boss, Shamita Shetty
राज कुंद्रा ने जो हरकत की है उससे शिल्पा शेट्टी सदमे में आ गई थीं। राज से उनका एक ही सवाल था कि सब कुछ तो है हमारे पास, फिर इस तरह का काम करने की जरूरत क्या है? शिल्पा को करारा झटका लगा था और वे डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' से अलग हो गई थीं। इस शो में वे बतौर जज नजर आ रही थीं। 
 
शो के मेकर्स को बगैर शिल्पा के काम चलना पड़ा। कभी सोनाली बेंद्रे तो कभी रितेश-जेनेलिया के सहारे उन्होंने शो को आगे बढ़ाया। अब खबर है कि शिल्पा ने शो में वापसी कर ली है। 


 
बताया जा रहा है कि शिल्पा ने अगले हफ्ते के एपिसोड की शूटिंग भी शुरू कर दी है। वे अब शो के आखिर तक इससे जुड़ी रहेगी। शो से जुड़े सूत्र ने कहा कि मेकर्स नहीं चाहते थे कि शो में शिल्पा को रिप्लेस करें। उनका मानना था कि शिल्पा धीरे-धीरे शो में वापसी का मन बना लेंगी और वैसा ही हुआ। 
 
शेट्टी फैमिली फिर काम पर लग गई है। हाल ही में शमिता शेट्टी ने बिग बॉस शो में एंट्री ली है तो शिल्पा ने भी शो में वापसी कर ली है। राज कुन्द्रा का मामला अपनी जगह है। उसके लिए शिल्पा लड़ रही हैं, लेकिन शो मस्ट गो ऑन।
ये भी पढ़ें
दिशा वकानी 43 वर्ष की हुईं, महीने में कर लेती थीं इतने करोड़ रुपये की कमाई