शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rhea kapoor shares first photo with husband karan boolani
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 अगस्त 2021 (17:49 IST)

शादी के बाद रिया कपूर ने पति करण बूलानी संग शेयर की पहली तस्वीर, बोलीं- तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त

शादी के बाद रिया कपूर ने पति करण बूलानी संग शेयर की पहली तस्वीर, बोलीं- तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त - rhea kapoor shares first photo with husband karan boolani
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर अपने बॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दोनों ने 14 अगस्त को जुहू स्थित बंगले में परिवार और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। 

 
शादी के बाद रिया ने अपने पति संग पहली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में करण ने रिया का हाथ थाम रखा है, और रिया भी नजरें झुकाए मुस्कुराती दिख रही हैं। ये तस्वीर कपल की रिंग सेरेमनी के दौरान की है। 
 
इस तस्वीर में रिया कपूर ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने गोल्डन  नेट के दुपट्टे के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं करण बूलानी ब्राउन कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। 
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा, 12 साल बाद मुझे नर्वस नहीं होना चाहिए क्योंकि तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त और अब तक के सबसे अच्छे इंसान हो। लेकिन शादी का अनुभव मेरे लिए अनोखा रहा। मैं हमेशा वो लड़की रहूंगी जिसे मेरे माता-पिता के सोने से पहले रात 11 बजे जुहू घर आना होता है। मुझे नहीं पता था कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं। मुझे उम्मीद है कि हम इस परिवार को और करीब बना देंगे। 
 
बता दें कि रिया और करण लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और फैन्स को दोनों की शादी का इंतजार था।  करण बूलानी एक निर्देशक और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने आयशा और वेकअप सिड जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। वहीं रिया कपूर भी एक प्रोड्यूसर हैं और अपना एक फैशन ब्रांड भी चलाती हैं।
 
ये भी पढ़ें
यह चुटकुला इतना मजेदार है कि हंसी नहीं रुकने वाली : कहां रखा है चाय पत्ती का डिब्बा