बिना इजाजत पोस्टर में हुआ सुनील शेट्टी की तस्वीर का इस्तेमाल, एक्टर ने दर्ज कराई शिकायत
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हाल ही में मुंबई के एक प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ एक 'फर्जी फिल्म पोस्टर' प्रसारित करने के आरोप का आरोप लगाया है। सुनिल शेट्टी ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई है। सुनील ने प्रोडक्शन हाउस पर बिना उनकी अनुमति के उनके फोटो के इस्तेमाल करने का और उनके बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
अधिकारी ने कहा है कि सुनील शेट्टी ने आरोप लगाया है कि कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म का एक 'फर्जी पोस्टर' साझा किया है। लेकिन अभिनेता ने बताया कि वो इसके साथ नहीं जुड़े हैं। यह पूरा मामला तब सामने आया जब फिल्म के पोस्टर को पूरे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया।
इतना ही नहीं सुनील शेट्टी ने कहा कि कंपनी विचाराधीन लोगों से संपर्क कर रही है और उनके नाम पर पैसे मांग रही है। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस पर धोखाधड़ी का इल्जाम लगाया है।
इस बीच वर्सोवा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सिराज इनामदार ने पुष्टि की है कि उन्होंने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है और न ही किसी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया है।