शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gauahar khan father zafar ahmed khan passes away
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (11:49 IST)

गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन, अस्पताल में थे भर्ती

गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन, अस्पताल में थे भर्ती - gauahar khan father zafar ahmed khan passes away
एक्ट्रेस गौहर खान के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया है। काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे गौहर खान के पिता ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी उनकी दोस्त प्रीति सिमोस ने पोस्ट शेयर करके दी। 
 
 
प्रीति सिमोस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, मेरे गौहर के पापा... जिन्हें मैं प्यार करती थी... वो गर्व से जिए और गर्व से ही याद किए जाएंगे। परिवार के लिए प्यार और हिम्मत।
 
वहीं गौहर खान ने भी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मेरे पिता जफर अहमद खान के लिए दुआं करें। जोहर की नमाज के बाद फ्यूनरल होगा। इंशाअल्लाह। इसी के साथ गौहर ने अपने इंस्टाग्राम की कवर इमेज भी बदल दी है। उन्होंने एक कैंडल की फोटो लगाई है।
 
पिछले साल भी गौहर के पिता को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीत दिन ही गौहर ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो अपने पिता के साथ नजर आईं थी। तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने लिखा था, 'एक पिता का प्यार, आशीर्वाद, जफर अहमद खान, मैं आपने बेहद प्रेम करती हूं। मेरे बहादुर पापा।'
 
बता दें कि जैद दरबार और गौहर खान ने 25 दिसंबर को बड़ी धूम-धाम के साथ शादी रचाई थी। दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौहर ने बताया कि वे इन दिनों बहुत बिजी हैं और आने वाली तीन महीने भी काफी बिजी रहेंगे।