शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kiku sharda break the silence on the kapil sharma show shifting on ott platform
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (10:18 IST)

क्या अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगा कपिल शर्मा का शो? कीकू शारदा ने दिया यह जवाब

क्या अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगा कपिल शर्मा का शो? कीकू शारदा ने दिया यह जवाब - kiku sharda break the silence on the kapil sharma show shifting on ott platform
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' कुछ दिनों पहले ऑफ एयर हो गया है। इस शो के बंद होने का कारण लाइव ऑडियन्स ना होना बताया गया है। वहीं दर्शकों को इस का एकबार फिर से बेसब्री से इंतजार है। खबर थी कि 'द कपिल शर्मा शो' अब छोटे पर्दे पर नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएगा।

 
हाल ही में कपिल के दोस्त और उनके को-स्टार कीकू शारदा से इस शो की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं खुद यह बात सुनकर हैरत में हूं।'
 
अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाले कपिल ने कुछ ही दिन पहले यह घोषणा की थी कि वह नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाले हैं। इसके बाद से फैंस के मन में सवाल उठने लगा था कि क्या अब कपिल सोनी टीवी पर वापस नहीं आएंगे।
 
कपिल ने भी हाल ही में नेटफ्लिक्स का एक प्रोमो शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने लिखा ,'चलो भाई नेटफ्लिक्स, बहुत दिन हो गए, अब तो बताओ मेरा कॉमेडी स्पेशल ऑर्डर कब आएगा?' कपिल के शो में बच्चा यादव की भूमिका से दर्शकों को लोटपोट करने वाले कीकू ने एक इंटरव्यू में कहा, शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है, यह खबर मैं आप ही से सुन रहा हूं। मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
 
उन्होंने कहा, अभी यह शो बंद है और जब से ये बंद हुआ है, तभी से मैं चैनल के साथ संपर्क में नहीं हूं। मुझे खुद यह सुनकर हैरानी हो रही है।
 
बता दें कि हाल ही में कपिल एक बेटे के पिता बने हैं। अपने दूसरे बच्चे के साथ वक्त बिताने के लिए कपिल ने शो से कुछ समय का ब्रेक लिया है। इसके बाद खबर भी थी कि 'द कपिल शर्मा शो' सोनी टीवी के डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर प्रसारित होगा, लेकिन अब नेटफ्लिक्स का नाम सामने आया है। हालांकि, इस खबर की अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
 
बता दें कि इससे पहले भी कपिल के शो पर ताला लग चुका है। वहीं भारती सिंह ने शो को लेकर कहा था, हां, हम ब्रेक पर जा रहे हैं पर कुछ नया करने के लिए। हम खुद को अपग्रेड करेंगे। हम छुट्टी पर नहीं जा रहे हैं। हम एक-दूसरे से मीटिंग करेंगे और खूब सारा होमवर्क करेंगे।
ये भी पढ़ें
राहुल वैद्य ने बताया गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग कब लेंगे सात फेरे