• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. zareen khan receives an honorary doctorate signs off as dr zareen khan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 मार्च 2021 (16:33 IST)

जरीन खान बनीं डॉक्टर, गोवा के सीएम ने नेल्सन मंडेला पीस अवॉर्ड से किया सम्मानित

जरीन खान बनीं डॉक्टर, गोवा के सीएम ने नेल्सन मंडेला पीस अवॉर्ड से किया सम्मानित - zareen khan receives an honorary doctorate signs off as dr zareen khan
हाल ही में, गोवा में नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवॉर्ड्स 2020 का आयोजन किया गया। इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में नजर आईं।

 
अवॉर्ड शो में उपस्थित जरीन खान न केवल गेस्ट ऑफ ऑनर थीं, बल्कि उन्हें अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस द्वारा माननीय डॉक्टरेट के रूप में नेल्सन मंडेला नोबेल पीस अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया, जिससे अब वे डॉ. जरीन खान बन गईं हैं। 
 
गोवा के सीएम, प्रमोद सावंत ने जरीन को सम्मान प्राप्त करने के लिए बधाई दी। उनके अलावा भारतीय सेना के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ अन्य गेस्ट ऑफ ऑनर भी थे, जिनमें प्रसिद्ध व्यक्तित्व के धनी डायरेक्टर वी.ए., लिएंडर पेस और संग्राम सिंह भी उपस्थित थे। 
 
बता दें कि जरीन खान सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और फैंस उनके हर स्टाइल को फॉलो करते हैं। जरीन खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 आई सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से की थी। बॉलीवुड के अलावा एक्ट्रेस ने तेलुगू और पंजाबी सिनेमा में भी हाथ आजमाया है।
 
ये भी पढ़ें
पति विराट कोहली से ये चीज उधार लेती हैं अनुष्का शर्मा