शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. suhana Khan dance video viral on social media
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (13:57 IST)

मस्ती में झूमती नजर आईं शाहरुख की लाड़ली बेटी सुहाना खान, वायरल हुआ वीडियो

मस्ती में झूमती नजर आईं शाहरुख की लाड़ली बेटी सुहाना खान, वायरल हुआ वीडियो - suhana Khan dance video viral on social media
शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान कभी अपने बॉलीवुड करियर को लेकर तो कभी अपने ग्लैमरस लुक को लेकर सुर्खियों में ही रहती हैं। सोशल मीडिया पर सुहाना का जब भी कोई फोटो या वीडियो आता है वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है। इस बार सुहाना का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है।

सुहाना का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक अंग्रेजी गाने को गाते व उस पर थिरकते नजर आ रही हैं। वीडियो में सुहाना खान का अंदाज काफी प्यारा और क्यूट लग रहा है।
 
टेबल के पास बैठी सुहाना खान गुनगुनाते हुए मस्ती में डांस भी कर रही हैं। सुहाना को लेकर अक्सर बी टाउन में डेब्यू की चर्चा होती रहती है। सुहाना अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। सुहाना की पिछले दिनों एक शॉर्ट फिल्म रिलीज हुई थी। उनकी डेब्यू शॉर्ट फिल्म का नाम 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' है। सुहाना की इस शॉर्ट फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
 
सुहाना इन दिनों न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं। माना जा रहा है सुहाना जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि उनकी बेटी पहले अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी उसके बाद ही बॉलीवुड में आएंगी।
ये भी पढ़ें
यह है वेलेंटाइन डे का मजेदार चुटकुला : वेलेंटाइन डे की तैयारी