रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Alaya F signs second film with Jawaani Jaaneman makers
Written By

‘जवानी जानेमन’ के बाद अलाया फर्नीचरवाला ने साइन की दूसरी फिल्म

Jawaani Jaaneman
एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड डेब्‍यू किया। फिल्‍म में उनके काम को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्‍स ने भी काफी पसंद किया। अब खबर आई है कि आलिया ने अपनी दूसरी फिल्‍म साइन कर ली है। ‘जवानी जानेमन’ के मेकर्स ने अलाया को एक और फिल्‍म के लिए साइन कर लिया है।
 


इस बारे में बताते हुए जैकी भगनानी ने कहा, “आलिया के साथ पहले प्रॉजेक्‍ट में काम करने का एक्‍सपीरियंस काफी अच्‍छा रहा। टीम को अलाया का आर्टिस्‍ट के रूप में काम पसंद आया और वह आगे कमाल करेंगी। हमारे अगले प्रॉजेक्‍ट में अलाया को लेकर हम बहुत खुश हैं। फिल्‍म के बारे में अभी कुछ भी बताना जल्‍दबाजी होगी।”
 


वहीं, एक्‍साइटमेंट जाहिर करते हुए अलाया ने कहा, “मुझे पूजा एंटरटेनमेंट के साथ काम करके काफी मजा आया। यह खुशी की बात है कि मैं उनके साथ एक और फिल्‍म कर रही हूं और मैं इससे ज्‍यादा एक्‍साइटेड नहीं हो सकती हूं। वे इंडस्‍ट्री में बेहतरीन काम कर रहे हैं और शानदार कंटेंट पेश कर रहे हैं। मैं इसका हिस्‍सा बनकर रोमांचित हूं।”
 

‘जवानी जानेमन’ में अलाया के अलावा सैफ अली खान और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बुधवार तक 18.66 करोड़ की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें
अमृता सिंह की इस हिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगी सारा अली खान!