शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan to play lead role amrita singh film chameli ki shaadi remake
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (10:41 IST)

अमृता सिंह की इस हिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगी सारा अली खान!

अमृता सिंह की इस हिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगी सारा अली खान! - sara ali khan to play lead role amrita singh film chameli ki shaadi remake
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से फिल्मी दुनिया में धमाकेदार एंट्री मारी थी। इस फिल्म के बाद सारा अली खान रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिम्बा में नजर आईं। अब तो सारा अली खान के पास कई बड़ी फिल्मों के ऑफर है। अब खबर आ रही है कि सारा को अपनी मां अमृता सिंह की हिट फिल्म 'चमेली की शादी' के रीमेक का ऑफर मिला है।


बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी मानी जाने वाली अनिल कपूर और अमृता सिंह की फिल्म 'चमेली की शादी' आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है। फिल्म में अमृता सिंह का चुलबुला अंदाज लोगों को काफी पसंद आया था।
खबरों की माने तो सारा जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि सारा अली खान ने इस फिल्म को करने के लिए अब तक हां नहीं कहा है। जिसकी वजह बताई जा रही है कि उन्हें लगता है कि वह इस फिल्म के लीड रोल के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही कार्तिक आर्यन संग फिल्म लव आज कल में नजर आने वाली है। इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 के रीमेक में नजर आएंगी। वहीं अक्षय कुमार और धनुष के साथ आनंद एल रॉय की फिल्म अतरंगी में भी दिखेंगी। 
ये भी पढ़ें
किशोर कुमार की बायोपिक बनाएंगे अनुराग बसु, यह एक्टर निभाएगा लीड रोल