गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. saif ali khan says difficult to make a biopic on father mansoor ali khan pataudi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (18:19 IST)

पिता मंसूर अली खान पटौदी पर बायोपिक बनाना मुश्किल : सैफ अली खान

पिता मंसूर अली खान पटौदी पर बायोपिक बनाना मुश्किल : सैफ अली खान - saif ali khan says difficult to make a biopic on father mansoor ali khan pataudi
बॉलीवुड में इन दिनों स्‍पोर्ट्स बायोपिक का ट्रेंड चल रहा है। भारत के बेहतरीन स्‍पोर्ट्समेन में से एक माने जाने वाले मंसूर अली खान पटौदी की बायोपिक को भी लेकर चर्चा होने लगी है।


जब सैफ अली खान से पूछा गया कि क्या वह अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी की बायोग्राफी को लिखना या उस पर बायोपिक बनाना पसंद करेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बायोग्राफी लिखना एक बात है और फिल्‍म बनाना एक। उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्‍म बनाना बेहद मुश्‍किल होगा।
सैफ ने कहा कि उनके पास पर्याप्‍त तथ्‍य भी नहीं हैं कि उसे लिख सकें, ऐसे में किसी को उनके बारे में लिखना पड़ेगा। काफी सारी चीजें हैं, खासतौर पर जब उनका निधन हुआ, तब काफी सारे आर्टिकल्‍स और स्‍टोरीज लिखी गई थीं। एक शख्‍स उन पर किताब लिख रहा था लेकिन उससे कुछ खास हुआ नहीं। मां शर्मिला टैगोर उससे ज्‍यादा खुश नहीं थीं।
 
सैफ को लगता है कि इस पर एक अच्‍छी कहानी लिखी जा सकती है। सैफ ने कहा, पिता की जिंदगी पर एक टिपिकल बॉलीवुड फिल्‍म काम नहीं कर सकेगी। वह कहते हैं कि वह फिल्‍म बनाने के राइट्स भी तब तक नहीं दे सकते हैं, जब तक फिल्म अच्‍छी ना हो। सैफ को नहीं लगता है कि यह हिंदी फिल्‍म हो सकती है क्‍योंकि उनके पिता इंटरनेशनल पर्सनैलिटी थे।
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान या अजय देवगन, कौन करेगा रोहित शेट्टी की 'हम पांच'?