सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vicky kaushal dharma productions first horror film bhoot part one the haunted ship teaser out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (16:55 IST)

विक्की कौशल और धर्मा प्रोडक्शंस की पहली हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' का टीजर रिलीज

Vicky Kaushal
विक्की कौशल स्टार हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप' का नया पोस्टण और टीजर लॉन्च हुआ हैं। काफी कम समय में यह पोस्टर और टीजर दर्शकों को आकर्षित करने में सफल होते नजर आ रहा हैं।

फिल्म का टीजर काफी डरावना लग रहा हैं, इसे देख अब फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है, सोशल मीडिया पर इसकी इसकी चर्चा जोरों शोरों से चल रही हैं। इतना ही नहीं बल्क़ी धर्मा प्रोडक्शंस ने भूत के प्रमोशन के चलते सालों से रहे कंपनी के लोगो (प्रतीक चिन्ह) का रंग बदल कर डार्क काला कर दिया हैं।
 
फिल्म के टीजर में विक्की कौशल हाथ में टॉर्च लिए एक अंधेरी जगह पर जाते नजर आ रहे हैं। जैसे-जैसे विक्की कौशल अंधेरी जगह में अंदर घुसते जाते हैं उन्हें आसपास की दिवारों में हाथों के निशान बने नजर आते हैं। ये हाथों के निशान खून से बने हुए हैं।
 
बता दें कि विक्की कौशल और धर्मा प्रोडक्शंस की यह पहली हॉरर फिल्म हैं। धर्मा प्रोडक्शंस के सहयोग में जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित, हिरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा निर्मित, यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
'शिकारा' का नया गाना रिलीज, 'शुक्राणा गुल खिले' के साथ लीजिए कश्मीरी शादी का आनंद