सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. urmila matondkar compares caa to rowlett act of 1919
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (15:01 IST)

उर्मिला मातोंडकर ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना रॉलेट एक्ट से की, बताया- काला कानून

उर्मिला मातोंडकर ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना रॉलेट एक्ट से की, बताया- काला कानून - urmila matondkar compares caa to rowlett act of 1919
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर देशभर में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। बॉलीवुड की कई हस्तियां भी इसके विरोध में सामने आई है। और अब कांग्रेस के टिकट पर मुंबई से सांसद का चुनाव लड़ चुकीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी नागरिकता सीएए का विरोध किया है।

 
उर्मिला मातोंडकर ने इस कानून की तुलना अंग्रेजों के रोलेट एक्ट से करते हुए कहा कि ये अंग्रेजों के काले कानून जैसा है। रॉलेट ऐक्ट को ब्रिटिश शासकों ने 1919 में दूसरे विश्व युद्ध के बाद पास कराया था और इस कानून को इतिहास में काले कानून की संज्ञा दी जाती है।
उर्मिला मातोंडकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना करते हुए कहा, '1919 में दूसरे विश्व युद्ध के खत्म होने बाद अंग्रेज यह समझ गए थे कि हिंदुस्तान में उनके खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है। इसलिए उन्होंने रॉलेट एक्ट जैसे एक कानून को भारत में लागू कराया। 1919 के इस रॉलेट एक्ट और 2019 के सिटिजनशिप अमेंडमेट एक्ट को अब इतिहास के काले कानून के रूप में जाना जाएगा।'
 
बता दें कि रॉलेट एक्ट के तहत ब्रिटिश सरकार को ये अधिकार प्राप्त हो गया था, कि वह किसी भी भारतीय पर अदालत में बिना मुकदमा चलाए, उसे जेल में बंद कर सकती थी। इस कानून के तहत अपराधी को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले का नाम जानने का भी अधिकार नहीं था। इस कानून का पूरे देश में जमकर विरोध हुआ था। 
 
उर्मिला से पहले नसीरुद्दीन शाह, फिल्म निर्माता मीरा नायर, गायक टीएम कृष्णा, लेखक अमिताव घोष, इतिहासकार रोमिला थापर समेत 300 से ज्यादा हस्तियों ने सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले छात्रों और अन्य के साथ एकजुटता प्रकट की है। 
 
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 13 : सना खान ने लगाया हिमांशी खुराना पर असीम रियाज को बेवकूफ बनाने का आरोप