रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 sana khaan slams himanshi khurana said she is making asim riaz fool
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (15:49 IST)

Bigg Boss 13 : सना खान ने लगाया हिमांशी खुराना पर असीम रियाज को बेवकूफ बनाने का आरोप

Bigg Boss 13 : सना खान ने लगाया हिमांशी खुराना पर असीम रियाज को बेवकूफ बनाने का आरोप - bigg boss 13 sana khaan slams himanshi khurana said she is making asim riaz fool
बिग बॉस 13 के घर में इस समय जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। वहीं असीम रियाज और हिमांशी खुराना अपनी लव स्टोरी की वजह से छाए हुए हैं। बीते दिनों असीम ने सभी के सामने हिमांशी को प्रपोज किया है।

हालांकि असीम रियाज के प्रपोज करने पर हिमांशी यह कहती हुई नजर आई थीं कि उन्हें अभी कुछ वक्त चाहिए सोचने के लिए। इससे साबित होता है कि हिमांशी इस रिश्ते को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं। वहीं बीते एपिसोड में हिमांशी ने बाताया कि उन्हें असीम का प्रपोजल फिल्मी लगा। 
 
हिमांशी खुराना का यह बर्ताव एक्स कंटेस्टेंट सना खान को पसंद नहीं आ रहा है। उनका मानना है कि वे असीम को बेवकूफ बना रही हैं। सना खान ने ट्वीट कर लिखा, हिमांशी जो भी रश्मि से बातें कर रही हैं वो बेवकूफाना है। वो असीम का गेम और उनकी इमेज बर्बाद कर रही हैं। क्योंकि हिमांशी की बातें लोगों और वोट्स को कंफ्यूज कर सकती हैं। अगर ऐसा था तो उन्हें घर में नहीं आना था।
सना खान ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'हिमांशी शो में अपना मैटर क्लियर करने आई हैं और वे असीम को बेवकूफ दिखाना चाहती हैं। वो असीम के वोट्स को खतरे में डाल रही हैं। जब से हिमांशी शो में आई हैं अपने एक्स और उसके पेरेंट्स के बारे में ही बात कर रही हैं। लेकिन असीम के बारे में कुछ नहीं कह रहीं।
 
बता दें जब हिमांशी पहले घर में आई थीं तब वह किसी के साथ रिलेशन में थीं। उस समय असीम ने उनसे प्यार का इजहार किया था, लेकिन हिमांशी ने बता दिया था कि वह किसी और के साथ रिलेशन में हैं और घर से बाहर जाकर उनसे शादी कर लेंगी। लेकिन घर से बाहर जाते ही हिमांशी का ब्रेकअप हो गया। लेकिन बाहर रहकर भी हिमांशी ने असीम को खूब सपोर्ट किया।
ये भी पढ़ें
यह है आज का चुटकुला : बालकनी से ऑनलाइन तक