बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 himanshi khurana said arhan khan upset for relationship to rashmi desai with sidharth shukla
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (18:01 IST)

bigg boss 13 : हिमांशी खुराना का खुलासा, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की दोस्ती से दुखी अरहान खान

bigg boss 13 : हिमांशी खुराना का खुलासा, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की दोस्ती से दुखी अरहान खान - bigg boss 13 himanshi khurana said arhan khan upset for relationship to rashmi desai with sidharth shukla
बिग बॉस 13 जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हर एक दिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है। हाल ही में कई लोग घर में कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन बनकर आए है। हिमांशी खुराना भी शो के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट असीम रियाज की कनेक्शन बनकर घर में आई है। हिमांशी खुराना जबसे इस शो में आई है, तबसे वह घर के बाहर की कई बातों को सामने लेकर आई है।

 
अब हिमांशी ने खुलासा किया है कि बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्‍ला के बीच बढ़ रही नजदीकियों से रश्मि के बॉयफ्रेंड अरहान काफी नाराज हैं। हिमांशी का कहना है कि खुद अरहान ने उनसे ये बात कही है कि वह रश्मि और सिद्धार्थ की बढ़ती दोस्‍ती से काफी अपसेट हैं।
 

हाल ही में रिलीज हुए बिग बॉस 13 के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि हिमांशी खुराना रश्मि देसाई के खिलाफ जहर उगलने वाली है। सामने आए प्रोमो के मुताबिक हिमांशी खुराना असीम रियाज और विशाल आदित्य सिंह के कान भरने वाली है। हिमांशी खुराना इस प्रोमो में विशाल और असीम से रश्मि देसाई-अरहान खान के रिश्ते के बारे में बात करती हुई नजर आ रही है।
हिमांशी खुराना कह रही है कि 'अरहान ने मैसेज भिजवाया है कि वह उससे (रश्मि देसाई) से काफी डिस्टर्ब है। उसने कहा है कि असीम को जरुर बोलना कि उसने मेरी दोस्ती निभाई है। उसने कहा कि जब सिद्धार्थ शुक्ला ने उसकी शर्ट फाड़ी थी.... वो उसको भूल गई है। वो मेरे सामने खूब रोया है।
 
हिमांशी खुराना की बातें सुनकर विशाल आदित्य सिंह और असीम रियाज ने आपस में बात करते हुए ये भी कहा कि रश्मि देसाई अपना ही गेम खेलने में लगी हुई है।