• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rhea kapoor confirms the sequel of kareena kapoor sonam kapoor film veere di wedding
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (17:59 IST)

रिया कपूर ने किया कंफर्म, करीना-सोनम की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का बनेगा सीक्वल

रिया कपूर ने किया कंफर्म, करीना-सोनम की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का बनेगा सीक्वल - rhea kapoor confirms the sequel of kareena kapoor sonam kapoor film veere di wedding
2018 में रिलीज हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। 'वीरे दी वेडिंग' की सफलता देखने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने फैसला लिया है।

 
फिल्म निर्माता रिया कपूर ने इस खबर को कंफर्म किया है। रिया कपूर को एक फैंस ने इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन में 'वीरे दी वेडिंग' के सीक्वल को लेकर सवाल किया। इस सवाल का जवाब देते हुए रिया कपूर ने कहा, 'हां, ये फिल्म बनने वाली है। ये इतनी जल्दी बनेगी मुझे लगा नहीं था लेकिन मैं इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं।' 
रिया कपूर का ये वीडियो सोनम कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फिल्म में नए चेहरे दिखाई देंगे या फिर से वहीँ पुरानी स्टारकास्ट होगी इसको लेकर किसी तरह की कोई बात उन्होंने ने नहीं बताई है। 
 
हाल ही में करीना कपूर ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया था- 'मुझे लगता है रिया सीक्वल बना रही है। इस फिल्म के लिए हम सभी काफी उत्साहित है। रिया बहुत शानदार है उनके साथ काम करना मुझे अच्छा लगता है। 
 
फिल्म वीरे दी वेडिंग का निर्देशन शशांक घोष ने किया था। अनिल कपूर, रिया कपूर, एकता कपूर, निखिल और शोभा कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था। 
 
ये भी पढ़ें
पिता मंसूर अली खान पटौदी पर बायोपिक बनाना मुश्किल : सैफ अली खान