मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 shehnaaz gill discusses her kids names with sidharth shukla
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (12:04 IST)

Bigg Boss 13 : शहनाज गिल ने की सिद्धार्थ शुक्ला संग बच्चों के नाम पर डिस्कशन

Bigg Boss 13 : शहनाज गिल ने की सिद्धार्थ शुक्ला संग बच्चों के नाम पर डिस्कशन - bigg boss 13 shehnaaz gill discusses her kids names with sidharth shukla
बिग बॉस 13 अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ रुख कर चला है। शो में हर कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने के लिए अपना पूरा दमखम लगा रहा है। वहीं एंटरटेनर शहनाज गिल की एक्टिविटी कम होने का नाम नहीं ले रही है। शहनाज को इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन उनके बारे में क्या कह रहा है और क्या सोच रहा है, वह सिर्फ अपनी मस्ती में रहती हैं।

हाल ही में शहनाज शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने बच्चों के नाम डिस्कस करती नजर आईं। शहनाज कई बार ये बात कह चुकी हैं कि वह सिद्धार्थ से प्यार करती हैं और उनकी हरकतों में भी ये चीज नजर आती रही है।
 
शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला को बताती हैं कि उनकी भविष्य में अपने बच्चों के नाम रखने की क्या योजना है। वह सिद्धार्थ शुक्ला से कहती हैं कि वह अपने बेटे का नाम कुछ ऐसा रखना चाहती है जो एक योद्धा के रवैये को दर्शाता हो। वह आगे कहती हैं कि नाम सुनते ही सीधे आपके दिल को छू जाना चाहिए।

शहनाज उन्हें बताती हैं कि वह अपने बेटे का नाम 'जोरावर' रखना चाहती हैं। सिद्धार्थ तुरंत उस पर मज़ाक करते हैं और पूछते हैं कि यह नाम उनके किसी बॉयफ्रेंड का था? शहनाज गुस्से में आ जाती हैं और सिद्धार्थ को डांटती हैं कि वह हमेशा उनके बॉयफ्रेंड्स में दिलचस्पी क्यों रखते हैं?
 
सिद्धार्थ शहनाज को सुझाव देते हुए कहते हैं कि क्यों न वो अपने बेटे का नाम 'खंजर सिंह' रख लें। इसके बाद सिद्धार्थ शो पर एक्ट करके दिखाते हैं कि वह किस तरह फोन पर उनसे बात किया करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन ने शेयर किया मजेदार किस्सा, बताया- पकड़े जाने पर गर्लफ्रेंड को बता देते थे 'कजिन'