शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sooraj pancholi sister sana pancholi hits back at late actress jiah khan mother video
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 जून 2020 (15:29 IST)

जिया खान की मां ने वीडियो पोस्ट कर साधा था सलमान खान पर निशाना, अब बचाव में उतरीं सूरज पंचोली की बहन

जिया खान की मां ने वीडियो पोस्ट कर साधा था सलमान खान पर निशाना, अब बचाव में उतरीं सूरज पंचोली की बहन - sooraj pancholi sister sana pancholi hits back at late actress jiah khan mother video
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड में उथल-पुथल मच गई है। एक्टर की आत्महत्या के बाद से सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इन सबके बीच दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान का एक वीडियो सामने आया है, जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 
इस वीडियो में उन्होंने सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए सलमान खान और बॉलीवुड पर निशाना साधा है। दरअसल, जिया खान ने साल 2013 में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद जिया खान के कथित बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली से पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी। 
अब सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से पूरा देश हैरान है तो वहीं जिया खान की मां राबिया खान सामने आई हैं और उन्होंने बॉलीवुड के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं और अपनी बेटी यानि जिया खान के सुसाइड को लेकर सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

राबिया खान ने इस वीडियो में आरोप लगाए हैं कि, 'जब मैं बेटी के केस में एक सीबीआई अफसर ने मिली तो उन्‍होंने बताया कि मुझे सलमान खान का फोन आया था। वह रोज फोन करते हैं और कहते हैं कि इस लड़के पर हमने बहुत पैसा इनवेस्ट किया है, लड़के से पूछताछ मत करो, उसे मत छुओ तो हम क्‍या कर सकते हैं मैडम।'
 
राबिया खान के इस वीडियो के सामने आने के बाद अब सूरज पंचोली की बहन सना पंचोली भाई के बचाव में उतरी हैं। राबिया खान के वीडियो पर सना पंचोली ने कमेंट करते हुए लिखा, 'राबिया खान नफरत और झूठ फैलाना बंद करिए। आपको पता है कि आप सूरज को लेकर लगातार झूठ बोल रही हैं और इस मामले में सलमान का नाम सिर्फ अटेंशन पाने के लिए घसीट रही हैं राबिया, बहुत से लोग जानते हैं कि आप सूरज की जिंदगी बर्बाद करना चाहती हैं।'
 
उन्होंने आगे लिखा, 'आपको बहुत अच्छे से पता था कि आपकी बेटी जिया खान अपने टीनएज के दिनों से ही डिप्रेशन से जूझ रही थी। जब आपकी बेटी को आपकी जरूरत थी, तब आप उसके साथ नहीं थीं और इसी बात के गिल्ट की वजह से आप परेशान हैं। इसीलिए आप सूरज का सम्मान तोड़ना चाहती हैं, यह साफ है।'
 
सना पंचोली ने लिखा, आप 8 साल से झूठ बोल रही हैं कि मामला आगे क्यों नहीं चल सका। अगर भगवान भी आपके बचाव में आते हैं तो वह भी सुसाइड को मर्डर में नहीं बदल सकते। कुछ तो शर्म करिए राबिया, कैसी इंसान हो आप। भगवान सब देख रहा है।
 
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 3 छोटे मजेदार जोक : योग की फील्ड में बढ़िया करियर है