शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput friend reveals only ankita lokhande could have save sushant from suicide
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 जून 2020 (12:18 IST)

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद भी अंकिता लोखंडे ने संभाल रखी है उनकी यह निशानी

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद भी अंकिता लोखंडे ने संभाल रखी है उनकी यह निशानी - sushant singh rajput friend reveals only ankita lokhande could have save sushant from suicide
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद हर कोई सदमें में हैं। सुशांत सिंह राजपूत काफी समय तक अंकिता लोखंडे के साथ रिलेशन में थे। दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन फिर अचानक कुछ सालों के बाद दोनों अलग हो गए। सुशांत और अंकिता के सालों से कॉमन फ्रेंड रहे संदीप सिंह ने सुशांत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है।

 
संदीप ने अंकिता और सुशांत के साथ कुछ यादें ताजा की हैं और कहा कि अंकिता लोखंडे ही उन्हें बचा सकती थीं। संदीप ने इच्छा जाहिर की है कि काश सुशांत और अंकिता ने शादी की होती। उन्होंने लिखा, काश वह और अंकिता सुशांत को आत्महत्या करने से रोक पाते। उन्होंने सुशांत और अंकिता के साथ एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है। 
 
संदीप ने लिखा, 'डियर अंकिता, हर दिन गुजरने के साथ एक ही बात मेरा बार-बार पीछा कर रही है। हमने थोड़ी और कोशिश की होती, हमने उसे रोका होता, हमने उससे भीख मांगी होती! तुम दोनों अलग भी हो गए तो भी तुमने उसकी खुशी और सफलता की प्रार्थना की... तुम्हारा प्यार पवित्र था। खास था।
 
तुमने अब तक अपने घर की नेमप्लेट से उसका नाम नहीं हटाया है। मुझे उन दिनों की याद आती है, जब हम तीनों लोखंडवाला में परिवार की तरह रहते थे। हम लोगों की कई ऐसी यादें हैं जिन्हें सोचकर आज मेरा दिल रो पड़ता है... साथ में खाना बनाना, साथ में खाना, एसी का पानी गिरना, हमारा मटन भात, हमारी उट्टन, लोनावला या गोवा की लॉन्ग ड्राइव। हमारी पागलपन वाली होली! जो हंसी हमने बांटी, वो जीवन का सेंसिटिव लो फेज जब हम एक-दूसरे के साथ थे, तुम तो सबसे ज्यादा। सुशांत के चेहरे पर हंसी लाने के लिए तुम जो चीजें करती थीं।
 
उन्होंने आगे लिखा, आज भी मैं मानता हूं कि तुम दोनों ही एक-दूसरे के लिए बने थे। तुम दोनों सच्चा प्यार हो। ये बातें, ये यादें मेरे दिल में गूंज रही हैं... मैं उन्हें वापस कैसे लाऊं! मैं उन्हें वापस लाना चाहता हूं। मैं हम तीनों को वापस चाहता हूं! मालपुआ याद है? और कैसे वो मेरी मां से बच्चों की तरह मटन करी मांगता था।
 
संदीप लिखते है, मैं जानता हूं कि सिर्फ तुम उसे बचा सकती थी। काश तुम दोनों ने शादी कर ली होती जैसा कि हमने ख्वाब देखा था। अगर वो तुम्हें अपने पास रहने देता... तो तुम उसे बचा सकती थीं। तुम उसकी गर्लफ्रेंड थी, उसकी पत्नी, उसकी मां, हमेशा के लिए उसकी बेस्ट फ्रेंड। आई लव यू अंकिता। मैं तुम्हारी जैसी दोस्त को कभी खोना नहीं चाहता। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा।
 
बता दें कि अंकिता, सुशांत से जितना प्यार करती थीं, उतना ही उनकी रिस्पेक्ट करती थीं। इतना ही नहीं भले ही दोनों के ब्रेकअप को इतने साल हो गए थे, लेकिन सुशांत के निधन से अंकिता काफी टूट गई थीं। वह सुशांत के परिवार से मिलने उनके घर भी गई थीं।
 
ये भी पढ़ें
अमेरिका में खिलखिलाती धूप का आनंद लेती नजर आईं सनी लियोनी, तस्वीर वायरल