गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jaya bhattacharya angry on rumours of her death because of covid 19
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जून 2020 (18:29 IST)

सोशल मीडिया पर उड़ी जया भट्टाचार्य की मौत की अफवाह, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा‍ रिएक्शन

सोशल मीडिया पर उड़ी जया भट्टाचार्य की मौत की अफवाह, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा‍ रिएक्शन - jaya bhattacharya angry on rumours of her death because of covid 19
टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य इन दिनों अपनी मौत की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर 'थपकी प्‍यार की' में नजर आ रहीं एक्‍ट्रेस की कोविड-19 से मौत की अफवाह उड़ी। अब जया भट्टाचार्य ने खुद सामने आकर जानकारी दी है कि वह ठीक हैं और जिंदा है।

 
जया भट्टाचार्य ने एक फेसबुक पोस्ट से एक यूजर का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उसने जया को कोरोना से मौत की बात कही है। यूजर ने लिखा था कि कोरोना वायरस के कारण एक और नुकसान। RIP जया भट्टाचार्य मैम।
 
अब जया भट्टाचार्य ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए प्रशंसकों से किसी भी खबर को शेयर करने से पहले जांच पड़ताल करने की सलाह दी। उन्‍होंने लिखा कि, 'हा हा हा हा। मैं जीवित हूं। कृपया एक पोस्ट डालने से पहले चेक कर सकते हैं। लानत है।'
 
जिस व्यक्ति ने फेसबुक पर पोस्ट डाला था, उसे बाद में अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने अभिनेत्री से माफी मांगी। वहीं जया भट्टाचार्य के फैंस ने भी उनके इस पोस्‍ट के बाद राहत की सांस ली है।
 
बता दें कि जया भट्टाचार्य उन अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती हैं जिन्‍होंने पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी, झांसी की रानी, कसम से और कैसा ये प्‍यार है जैसे टीवी सीरीयल्‍स में अपनी भूमिका से एक अलग पहचान बनाई है। 
 
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट का बड़ा खुलासा, बोलीं- जावेद अख्तर ने कहा था कि मेरे पास सुसाइड के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा