सुशांत सिंह राजपूत के फैंस नाराज, करीना कपूर ने सारा को कहा था पहले हीरो से डेट मत करना
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पुराने वीडियो, उनके बारे में क्या कहा और लिखा गया, ये सब बातें सामने आ रही हैं।
ऐसा ही एक पुराना वीडियो करीना कपूर खान का वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करीना की खास सहेली अमृता अरोरा लडक ने करीना से पूछा कि वे सारा अली खान को डेटिंग के बारे में क्या सलाह देना चाहेंगी?
करीना ने इस पर तपाक से कहा कि कभी भी अपने पहले हीरो को डेट मत करना। यह मैंने कह दिया है।
गौरतलब है कि सारा अली खान के पहले हीरो सुशांत सिंह राजपूत थे। सारा ने 'केदारनाथ' फिल्म के जरिये डेब्यू किया था।
केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सारा और सुशांत सिंह राजपूत की नजदीकियों की काफी खबरें आई थीं, लेकिन बाद में दोनों की राह जुदा हो गई।
बहरहाल, करीना के इस वीडियो से सुशांत के फैंस बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि आखिर सुशांत के प्रति करीना के मन में इतनी नफरत क्यों?
हालांकि यह वीडियो उस समय का है जब सारा ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत नहीं की थी इसलिए करीना भी नहीं जानती थीं कि सारा के पहले हीरो सुशांत होंगे।
सुशांत के साइकैट्रिस्ट डा. केरसी चावला के अनुसार एक स्टार किड के साथ भी सुशांत का रिश्ता जुड़ा। लेकिन स्टार किड की मां को सुशांत पसंद नहीं थे इसलिए यह रिश्ता टूट गया।
यह स्टारकिड कौन है, यह कहने की आवश्यकता नहीं है।