बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. International Yoga Day Jokes
Written By

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 3 छोटे मजेदार जोक : योग की फील्ड में बढ़िया करियर है

अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस
* इंटरनेशनल योग दिवस के चक्कर में सबसे ज्यादा फायदा चटाई वालों को हुआ और उनकी खूब बिक्री हुई।
 
* एक नेताजी ने भी आज फुर्सत से अपनी 'दौलत का योग' कर लिया। बढ़ती हुई तोंद और चेहरे की मुस्कान ने बताया कि 'हिसाब-किताब ठीक-ठाक' है।
 
* कई रायचंदों को आज बच्चों को ये सलाह देते सुना गया कि 'बेटा योग की फील्ड में बहुत बढ़िया करियर है, तुम तो सबकुछ छोड़कर आज ही लग जाओ इस 'दिशा' में।'