शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput fan committed suicide in port blair
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 जून 2020 (13:48 IST)

सुशांत सिंह राजपूत के जाने का गम नहीं सह पाई एक और फैन, फांसी लगाकर की आत्महत्या

सुशांत सिंह राजपूत के जाने का गम नहीं सह पाई एक और फैन, फांसी लगाकर की आत्महत्या - sushant singh rajput fan committed suicide in port blair
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अचानक यूं चले जाने का ना सिर्फ उनके परिवार को आघात पहुंचा है, बल्कि उनके फैंस भी काफी दुखी हैं। सुशांत की मौत के बाद कुछ फैंस को इतना झटका लगा है कि वह इस बर्दाश्त नहीं कर पाए। सुशांत के जाने के 5 दिनों में उनके तीन फैन ने सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठा लिया है।

 
ताजा खबरों की माने तो 17 जून को पोर्ट ब्लेयर में एक 15 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। हालांकि मृतका ने कोई सूइसाइड नोट नहीं छोड़ा है लेकिन पुलिस को उसकी कुछ डायरी बरामद हुई हैं। वह अपनी डायरी में सुशांत के बारे में लिखा करती थी। 
 
डायरी में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को लेकर बातें लिखी हुई थीं और लिखा हुआ था कि वह सुशांत को बहुत पसंद करती थी। इसीलिए लड़की के सुसाइड को सुशांत के सुसाइड से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि परिवार वालों के अनुसार उनकी बच्ची काफी दिनों से डिप्रेशन में थी।
 
बता दें, इससे पहले भी दो फैंस ने सुशांत की आत्महत्या से दुखी होकर अपनी जान ले ली। रिपोर्ट्स की मानें तो पटना में एक फीमेल फैन ने सुसाइड कर लिया। वह सुशांत की खबर सुनकर सदमे में थी और लगातार खबरें देख रही थीं। जब तक परिवार वाले कुछ समझ पाते उसके कमरे में जाकर सुसाइड कर लिया। इस लड़की ने इसी साल दसवीं पास किया था।
 
वहीं, मध्य प्रदेश के सागर जिले में भी गुरुवार को एक 20 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
 
ये भी पढ़ें
बाप आखिर बाप होता है : बहुत हंसाएगा चालाक पिता का यह चटपटा चुटकुला