शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shweta Tiwari reacts to daughter Palaks dating rumours with Ibrahim Ali Khan
Last Modified: सोमवार, 12 अगस्त 2024 (11:18 IST)

क्या इब्राहिम अली खान को डेट कर रहीं पलक तिवारी? श्वेता तिवारी ने बेटी की डेटिंग लाइफ पर तोड़ी चुप्पी

Shweta Tiwari reacts to daughter Palaks dating rumours with Ibrahim Ali Khan - Shweta Tiwari reacts to daughter Palaks dating rumours with Ibrahim Ali Khan
shweta tiwari on palak dating rumours : टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है। बीते काफी समय से पलक का नाम पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान संग जुड़ रहा है। दोनों को अक्सर साथ में टाइम बिताते और पार्टियों में स्पॉट किया जाता है। 
 
वहीं अब पलक की मां श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी के इब्राहिम संग डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। श्वेता ने Galatta India को दिए इंटरव्यू में पलक की ट्रोलिंग और डेटिंग लाइफ पर बात की। श्वेता ने कहा, पलक अभी स्ट्रॉन्ग हैं, लेकिन कल कोई कमेंट या आर्टिकल उनके सेल्फ कॉन्फिडेंस को ठेस पहुंचा सकता है।
 
श्वेता ने कहा, वह अभी भी बच्ची है। कभी-कभी चीज़ें इतनी क्रूर हो जाती हैं, जैसे उसका हर दूसरे लड़के के साथ अफेयर हो! मुझे भी नहीं पता कि वह ये सब कब तक बर्दाश्त करेगी। यहां तक ​​कि वह अपनी डेटिंग की अफवाहों को लेकर भी हैरान हैं। वह इसका मज़ाक उड़ाती है, लेकिन कई बार चीजें उसे परेशान कर सकती हैं।
 
पलक की बॉडी शेमिंग पर श्वेता तिवारी ने कहा, ये उसे परेशान नहीं करता। उसे शुरुआत में बुरा लगता था, लेकिन अब उसे पता है कि ऐसे भी लोग है जो उसकी तरह दिखते हैं और कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उसकी तरह दिखना चाहते हैं। उसे पता है उसने बहुत हार्ड वर्क के बाद ये सब हासिल किया है।
ये भी पढ़ें
सारा अली खान ने स्कूल में की थी ऐसी हरकत, होने वाली थीं सस्पेंड