शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday sara ali khan revealed a story of school time
Last Updated : सोमवार, 12 अगस्त 2024 (11:40 IST)

सारा अली खान ने स्कूल में की थी ऐसी हरकत, होने वाली थीं सस्पेंड

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान 12 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान की भले ही अभी तक ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आईं हो, लेकिन उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
 
सारा अली खान अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के कारण भी चर्चा में रहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने अपनी जिंदगी के बारे में बेहद खास खुलासा किया था। सारा ने अपने स्कूल का ऐसा किस्सा बताया था जिसकी वजह से वह स्कूल से सस्पेंड होने वाली थीं।
 

सारा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया था, मुझे अपने स्कूल का एक किस्सा याद है जब मैंने क्लास के फैन विंग्‍स पर गोंद रख दिया और जैसे ही पंखा चलाया, गोंद पूरी क्लास में फैल गया। सारा की इस हरकत से उनके प्रिंसिपल इतने नाराज हुए कि लगभग उनको सस्पेंड ही करने वाले थे। वो बार बार बस एक सवाल पूछ रहे थे कि तुमने ऐसा क्यों किया और मेरे पास इसका कोई जवाब ही नहीं था।
 
एक्‍ट्रेस ने बताया, मेरे माता-पिता कलाकार हैं लेकिन मुझे स्कूल लाइफ में कभी महसूस नहीं हुआ कि मैं किसी कलाकार की बेटी हूं और स्टार परिवार के घर में पली-बढ़ी। मेरे पिता हमेशा पढ़ाई करने के लिए बोलते थे जबकि मेरी मां विनम्र रहने के लिए कहती थीं। मैं खुद को भी एक स्टार के तौर पर नहीं देखती हूं।
 
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जरा हटके जरा बचके, मर्डर मुबारक, ए वतन मेरे वतन और गैसलाइट जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सारा जल्द ही मेट्रो इन दिनों और स्काई फोर्स में दिखेंगी।