शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sukesh chandrashekhar gifted a luxury yacht to jacqueline fernandez on her birthday
Last Modified: रविवार, 11 अगस्त 2024 (17:42 IST)

जैकलीन फर्नांडिस को बर्थडे पर सुकेश चंद्रशेखर ने गिफ्ट की प्राइवेट यॉट, वायनाड पीड़ितों को भी दान किए करोड़ों रुपए

sukesh chandrashekhar gifted a luxury yacht to jacqueline fernandez on her birthday - sukesh chandrashekhar gifted a luxury yacht to jacqueline fernandez on her birthday
Jacqueline Fernandez : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस 11 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। जैकलीन अक्सर जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर संग नाम जुड़ने की वजह से चर्चा में रही हैं। दोनों की साथ में कुछ रोमांटिक फोटोज भी वायरल हुई थी। सुकेश जेल से ही अक्सर जैकलीन को रोमांटिक लेटर लिखता रहता है। 
 
वहीं जैकलीन के बर्थडे पर सुकेश ने उन्हें महंगा गिफ्ट भी दिया है। इसके साथ ही सुकेश ने जैकलीन के लिए एक लेटर भी लिखा है। सुकेश ने लिखा, बेबी, तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भगवान आपका भला करे। इस साल सारी सक्सेस, स्वास्थ्य और वह सब कुछ जो आप चाहते हैं... लव यू मेरी जान। बेबी, जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, लोग हर साल बूढ़े होते हैं, लेकिन तुम ग्रो करती हो। हर साल जवान, और भी अधिक सुंदर।
 
सुकेश ने आगे लिखा, बेबी मैं तुम्हारे बर्थडे का इंतजार करता हूं। सेलिब्रेटिंग यू, हमारे जश्न के बिना इस जश्न का एक और साल। हालांकि, एक साथ, हमारे विचार, हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं, चाहे कैसे भी। हम एक दूसरे से बहुत दूर हैं। बेबी, मेरे पास तुम्हारे लिए एक बहुत ही खास बर्थडे गिफ्ट है।
 
लेटर में आगे लिखा है, मैं समंदर के किनारों के प्रति तुम्हारे प्यार से वाकिफ हूं। जन्मदिन का गिफ्ट, एक याट है, यह वही प्यारी नाव है जो आपने बनवाई थी। काम पूरा हो गया है इसी महीने डिलीवरी हो जाएगी। इसका नाम 'लेडी जैकलीन' रखा गया है। बेबी, मैं तुम्हें पागल की तरह याद कर रहा हूं। मुझे हमेशा मोटिवेट करने और ताकत देने के लिए धन्यवाद बेबी।
 
इतना ही नहीं जैकलीन के बर्थडे के मौके पर सुकेश चंद्रशेखर ने वायनाड भूस्खलन पीड़ितों के लिए 15 करोड़ रुपए दान करने का फैसला भी किया है। सुकेश ने लेटर में लिखा, भूस्खलन के कल्याण के लिए 15 करोड़ रुपए का दान देने का वादा किया। वायनाड, केरल के पीड़ितों के लिए। यह आपका जन्मदिन गिफ्ट है।
 
बता दें कि 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन फर्नांडिस को भी आरोपी बनाया गया है। जैकलीन को सुकेश ने कई महंगे गिफ्ट्स दिए थे। यह भी खबर आई थी कि जैकलीन, सुकेश के प्यार में इस कदर दीवानी थी कि वह उससे शादी की प्लानिंग कर रही थीं। 
 
ये भी पढ़ें
डीप नेक आउटफिट में जैकलीन फर्नांडिस का बोल्ड अंदाज