• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kaun Banega Crorepati 16 start from August 12 contestants will get a chance to double the winning amount
Last Modified: रविवार, 11 अगस्त 2024 (14:17 IST)

इस दिन से शुरू होने जा रहा कौन बनेगा करोड़पति 16, कंटेस्टेंट को मिलेगा जीती हुई राशि दोगुनी करने का मौका

Kaun Banega Crorepati 16 start from August 12 contestants will get a chance to double the winning amount - Kaun Banega Crorepati 16 start from August 12 contestants will get a chance to double the winning amount
Kaun Banega Crorepati 16 : टीवी के पॉपुलर क्वीज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' जल्द ही अपने 16वें सीजन के साथ वापस लौटने जा रहा है। इस सीजन में महानायक अमिताभ बच्चन गेमप्ले में नए एलिमेंट्स जोड़ते हुए दिखाई देंगे। इस सीज़न का कैम्पेन, ‘ज़िंदगी है। हर मोड़ पर सवाल पूछेगी। जवाब तो देना होगा।'
 
शो दर्शकों को आत्मनिरीक्षण के लिए प्रेरित करता है और इस विश्वास को दर्शाता है कि महत्वपूर्ण पलों में, ज़िंदगी हमारे सामने चुनौतियां पेश करके हमारी परीक्षा लेती है, इन हालातों के प्रति हमारा जवाब ही हमारी आगे की राह को प्रशस्त करता है। 12 अगस्त से शुरू होने वाला, यह गेम शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन अपनी मेज़बानी की भूमिका को जारी रखते हुए हमें प्रेरित करते रहेंगे।
 
इस साल, प्रतियोगियों के समक्ष एक आकर्षक नया ट्विस्ट पेश किया जाएगा, 'सुपर सवाल।' सुपर सवाल प्रश्न 5 और 6 के बीच दिया जाने वाला बोनस सवाल है, जिसमें खिलाड़ियों को बिना किसी विकल्प या लाइफलाइन के जवाब देने की चुनौती दी जाती है। सही जवाब 'दुगनास्त्र' को अनलॉक कर देता है, जिससे प्रतियोगियों को सवाल 6 से 10 के बीच अपनी पसंद के किसी भी एक सवाल पर बज़र दबाने और अपनी राशि को दोगुनी करने का मौका मिलता है। 
 
फास्ट-पेस्ड 'सुपर संदूक' इस सीज़न में भी बना रहेगा और गेम के रोमांच को बढ़ाते हुए, 3,20,000 रुपए के पड़ाव को सफलतापूर्वक पार करने के बाद, प्रतियोगी के समक्ष 10-सवालों का रैपिड-फायर क्विज़ पेश किया जाएगा, जिनके जवाब उन्हें 90 सेकंड में देना होगा।
 
22 ब्रैंड्स को शामिल करते हुए, कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीज़न हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड और आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा सह-प्रस्तुत किया गया है, और माउंटेन ड्यू पेप्सिको इंडिया, मोंडेलेज़ इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और पराग मिल्क फूड्स (गोवर्धन घी) द्वारा सह-प्रायोजित है। 
 
शो के स्पेशल पार्टनर पतंजलि दंतकांति, सीएट और लॉरित्ज़ नडसन इलेक्ट्रिकल एंड ऑटोमेशन, और बैंकिंग पार्टनर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ, इस शो के एसोसिएट स्पॉन्सर एशियन पेंट्स, कल्याण ज्वैलर्स, रेमंड, भारतीय जीवन बीमा निगम, बीकाजी, डोरसेट, आरसी प्लास्टो टैंक ऐंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड, अमेजॉन.इन और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड हैं। 
 
ये भी पढ़ें
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से सम्मानित हुए शाहरुख खान