मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Locarno Film Festival Shahrukh Khan Honoured With The Pardo Alla Carriera Award
Last Modified: रविवार, 11 अगस्त 2024 (14:37 IST)

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से सम्मानित हुए शाहरुख खान

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से सम्मानित हुए शाहरुख खान - Locarno Film Festival Shahrukh Khan Honoured With The Pardo Alla Carriera Award
shahrukh khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। शाहरुख खान कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं। वहीं हाल ही में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में किंग खान को पार्डो अल्ला कैरियरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस फेस्टिवल का आयोजन स्विटजरलैंड में हुआ। 
 
सिनेमा में अपने योगदान ने कलिए शाहरुख खान को पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। फिल्म फेस्टिवल में उनकी 2002 की मूवी 'देवदास' की स्क्रीनिंग भी हुई। 
 
इस अवसर पर शाहरुख ने कहा, लोनार्को में बेहद खूबसूरत, कल्चरल और हॉट शाम है और मेरा यहां तहे दिल से स्वागत करने के लिए आप सबका शुक्रिया। मैं ये मानता हूं कि सिनेमा प्रभावित करने वाला एक आर्टिस्टिक मीडियम है। मैं खुशनसीब हूं कि मैं इस फील्ड का हिस्सा बन सका। 
 
उन्होंने कहा, इस जर्नी ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। कला जीवन को सबसे ऊपर रखने का कार्य है। यह हर मानव निर्मित सीमा से परे मुक्ति के स्थान पर जाती है। इसे राजनीतिक होने की जरूरत नहीं है। इसे विवादास्पद होने की जरूरत नहीं है। इसे उपदेश देने की जरूरत नहीं है। इसे बौद्धिक होने की जरूरत नहीं है। इसे नैतिकता की जरूरत नहीं है। प्यार के बिना क्रिएटिविटी नहीं है। 
 
शाहरुख खान ने कहा, ये वो भाषा है, जो सभी भाषाओं से ऊपर है। इसलिए क्रिएटिविटी, प्यार और मुझे अपनेपन का एहसास कराना, सब एक ही बात है। मैं विलेन हूं, चैंप रहा हूं, सुपरहीरो रहा हूं, जीरो रहा हूं, रिजेक्टेड फैन रहा हूं और प्रेमी रहा हूं। यह अवार्ड मुझे इसलिए मिला है क्योंकि मैं दुनिया का सबसे मजेदार इंसान हूं। मैं अपने दिल की गहराइयों से और पूरे भारत की तरफ से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। नमस्कार और धन्यवाद। भगवान आप सबका भला करे।
ये भी पढ़ें
जैकलीन फर्नांडिस ने अपने हिट गानों से किया है सभी को थिरकने पर मजबूर