गुरुवार, 19 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Twinkle Khanna told Akshay Kumar to eat poisonous grass if she dies first
Last Modified: रविवार, 11 अगस्त 2024 (16:53 IST)

ट्विंकल खन्ना नहीं चाहती अक्षय कुमार करें दूसरी शादी, पति को दी जहरीली घास खाने की सलाह!

Twinkle Khanna told Akshay Kumar to eat poisonous grass if she dies first - Twinkle Khanna told Akshay Kumar to eat poisonous grass if she dies first
Twinkle Khanna: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग फैंस को काफी पसंद आती है। अक्षय और ट्विंकल ने साल 2001 में शादी रचाई थीं। अक्षय से शादी के बाद ट्विंकल फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी है। अब वह एक राइटर बन चुकी हैं। 
 
हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक आर्टिकल में अक्षय कुमार की दूसरी शादी को लेकर बात की। ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने अक्षय को चेतावनी दी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के नए कॉलम में ट्विंकल ने लिखा, उस शाम कैंप में वापस जाते समय, गाइड ने टिक-टिक नाम के पक्षियों के जोड़े की ओर इशारा किया।
 
उन्होंने लिखा, ये एक-दूसरे के लिए इतने समर्पित हैं कि जब एक मर जाता है, तो दूसरा कभी-कभी जहरीली घास खाकर खुद को मार लेता है। मैंने अपने पति अक्षय से कहा, 'अच्छा (सुनो), अगर मैं पहले मर जाती हूं तो बेहतर होगा कि तुम भी जहरीली घास खा लेना। अगर मैं तुम्हारी दूसरी पत्नी को मेरे हैंडबैग के साथ देखा तो मैं प्रॉमिस करती हूं कि मैं आकर परेशान करूंगी।'
 
ट्विंकल ने बताया उन्होंने जब यह सब कहा, तो अक्षय ने इसके जवाब में कहा, 'मैं अभी वह जहरीली घास खाना चाहता हूं। कम से कम तब मुझे यह सब बकवास नहीं सुननी पड़ेगी। 
ये भी पढ़ें
फिल्म कभी अलविदा ना कहना की रिलीज को हुए 18 साल पूरे, करण जौहर ने लिखा खास नोट